BHEL Recruitment 2018: अगर आप किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 44 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद डिप्लोमा अपरेंटिस के है। अगर आपने मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, सीएसइ, इइइ/इसीइ, मैकेनिकल में डिप्लोमा किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | डिप्लोमा अपरेंटिस (44 पद) |
Organisation | भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) |
Educational Qualification | मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो। |
Experience | फ्रेशर |
Skills Required | इंजीनियरिंग |
Job Location | हैदराबाद |
Salary Scale | 4000 रूपये प्रतिमाह |
Industry | भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) |
Application End Date | July 24, 2018 |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 24 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्किम की ऑफिसियल वेबसाइट http://mhrdnats.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें-
Sri M Satya Prakash
Manager (HR)
Ground Floor- Administrative Building
BHEL Corp. R & D
Vikas Nagar, Hyderabad- 93
E-mail: msprakash@bhel.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
ECI Recruitment 2018: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती