Army Day 2024: भारतीय थल सेना में किस रैंक पर कितने अधिकारी व सैनिक?

हर साल 15 जनवरी को, जब हम भारतीय सेना दिवस (Army Day) मनाते हैं, तो भारत पर गर्व की लहर दौड़ जाती है। यह कैलेंडर पर सिर्फ एक दिन नहीं है; यह वीरता, त्याग और प्रतिबद्धता की एक गूंजती हुई प्रतिध्वनि है पूरे राष्‍ट्र में गूंजती है। देश की सरहदों पर तैनात जवानों और उनका मार्गदर्शन एवं उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने वाले सैन्‍य अधिकारियों को देखते ही हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। यही कारण है कि देश का हर युवा जीवन में एक न एक बार सेना में जाने का सपना जरूर देखता है।

भारतीय थल सेना में किस रैंक पर कितने अधिकारी व सैनिक?

यह सपना केवल कुछ बिरले छात्रों का ही पूरा होता है। अगर आप भी सेना में जाना चाहते हैं, तो जाहिर है, आप हमेशा भारतीय सेना में निकलने वाली नौकरियों के बारे में अपडेट रहना चाहते होंगे। पदों की संख्‍या कितनी ही हो, एक सवाल जरूर मन में आता है कि देश में किस पद पर कितने अधिकारी व जवान हैं।

बस इसी सवाल का जवाब हम आपको देने जा रहे हैं। उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि अगर आप ने राष्‍ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी ले रखी है तो आपके लिए सेना में जाने की राहें कुछ हद तक आसान हो सकती हैं। दरअसल एनसीसी के कैडेटों को रक्षा सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सरकार ने सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, आरआईएमसी जैसे स्‍कूल भी स्थापित किए हैं, जो छात्रों को रक्षा सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

भारतीय थल सेना में किस रैंक पर कितने अधिकारी व सैनिक?

सशस्त्र सेनाओं में कमी को दूर करने और ज्‍यादा से ज्यादा युवाओं को भर्ती करने के लिए सरकार कैरियर मेलों और प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से छात्रों को जागरूक करने का काम करती है। इसके अंतर्गत सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक कैरियर के लाभ के बारे में युवाओं को बताया जाता है। छात्रों के लिए स्कूलों, कॉलेज, विश्‍वविद्यालयों और एनसीसी शिविरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सरकार कीनीति के अनुसार भी नागरिक उनके जाति, पंथ, क्षेत्र अथवा धर्म के निरपेक्ष भारतीय सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए पात्र हो ते हैं।

आइये एक नज़र डालते हैं देश की थल सेना में कितने अधिकारी हैं और कितने जवान कार्यरत हैं।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय द्वारा मार्च 2022 में प्रस्‍तुत यह संख्‍या 1 जुलाई 2021 के डाटा पर आधारित है।

सैन्‍य अध‍िकारी (AMC/ADC और MNS हटा कर)

रैंक / वर्गकुल संख्‍या
जनरल2* (* फिलहाल 1)
लेफ्टिनेंट जनरल80
मेजर जनरल292
ब्रिगेडियर1,162
कर्नल5,586
लेफ्टिनेंट कर्नल12,620
मेजर11,885
कैप्‍टन6,637
लेफ्टिनेंट3,218
पुन: नियोजित एवं कैडर से बाहर रैंक पर चयनित अधिकारी1,574
कुल अधिकारी43,056
भारतीय थल सेना में किस रैंक पर कितने अधिकारी व सैनिक?

किस राज्य में कितने JCOs/ OR (31 दिसंबर, 2021 तक)

प्रदेश / केंद्रशासित राज्‍य
जेसीओओआर
अंडमान एवं न‍िकोबार52797
आंध्र प्रदेश3,64839,278
अरुणाचल प्रदेश1352,871
असम1,53718,515
बिहार8,15265,248
चंडीगढ़2679
छत्तीसगढ़4669,427
दादर एवं नागर हवेली
01
दमन एवं दीव6421
दिल्ली3982,116
गोवा15204
गुजरात81921,214
हरियाणा7,80358,107
ह‍िमाचल प्रदेश5,49843,342
जम्‍मू एवं कश्‍मीर4,36142,494
झारखंड1,27415,918
कर्नाटक2,26930,064
केरल4,35133,180
लक्षद्वीप1228
मध्‍य प्रदेश3,35043,691
माराष्‍ट्र6,33878,035
मणिपुर8477,718
मेघालय1131,538
मिज़ोरम1572,944
नागालैंड1923,489
ओडिशा2,94520,736
पुदुचेरी18181
पंजाब8,15882,132
राजस्थान8,60571,429
सिक्क‍िम441,782
तमिलनाडु5,62145,396
तेलंगाना61110,187
त्रिपुरा1161,818
उत्तर प्रदेश18,407144,317
उत्तराखंड7,44952,529
पश्चिम बंगाल5,48749,384
पूरे भारत में109,2691,000,810
भूटान113
नेपाल2,33620,654
कुल संख्‍या111,6061,021,477
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Everyone's chest widens with pride at the sight of the soldiers posted on the borders of the country and the military officers who guide and encourage them. This is the reason that every youth of the country at least once in his life dreams of joining the army. But this dream comes true only for a few students. If you also want to join the army, then obviously, you will always want to be updated about the jobs coming out in the Indian Army. No matter the number of posts, a question definitely comes to mind that how many officers and jawans are there in which post in the country.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X