भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता से पहले के सत्रों की सूची

अक्सर भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं में देखा गया है कि आईएनसी से जुड़ें सवाल पूछे जाते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन कब हुआ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्र कब और कहां आयोजित किया गया। किस सत्र के दौरान पार्टी के अध्यक्ष कौन थे आदि। बता दें कि इंडियन नेशनल कांग्रेस का गठन 1885 में हुआ था। जिसके पहले अध्यक्ष वोमेश चंदर बनर्जी थे। बता दें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र एक वर्ष के अंतराल में आयोजित किए जाते थे। आज के इस लेख में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आज़ादी से पहले के सत्रों की एक सूची प्रकाशित की गई है। यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो निम्नलिखित सूची पर अवश्य नज़र डालें।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता से पहले के सत्रों की सूची

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता से पहले के सत्रों की सूची निम्नलिखित है

संस्थापक वर्ष (1885-1900)
सत्र
दिनांकस्थानराष्ट्रपति
1
28-30 दिसंबर 1885
बॉम्बे
व्योमेश चंद्र बनर्जी
2
27-30 दिसंबर 1886
कलकत्तादादाभाई नौरोजी
3
27-30 दिसंबर 1887
मद्रास
बदरुद्दीन तैयबजी (मुस्लिम राष्ट्रपति)
4
26-29 दिसंबर 1888
इलाहाबाद
जॉर्ज यूल (पहले अंग्रेजी राष्ट्रपति)
5
26-28 दिसंबर 1889
बॉम्बे
सर विलियम वेडरबर्न
6
26-30 दिसंबर 1890
कलकत्ताफिरोजशाह मेहता
7
28-30 दिसंबर 1891
नागपुरपी आनंद चार्लु
8
28-30 दिसंबर 1892
इलाहाबाद
व्योमेश चंद्र बनर्जी
9
27-30 दिसंबर 1893
लाहौरदादाभाई नौरोजी
10
26-29 दिसंबर 1894
मद्रासअल्फ्रेड वेब
11
27-30 दिसंबर 1895
पुणे
सुरेंद्रनाथ बनर्जी
12
28-31 दिसंबर 1896
कलकत्ता
रहीमतुल्लाह एम. सयानी
13
27-29 दिसंबर 1897
अमरावतीसी. शंकरन नैरो
14
29-31 दिसंबर 1898
मद्रासआनंद मोहन बोस
15
27-29 दिसंबर 1899
लखनऊरोमेश चंदर दत्त
16
27-29 दिसंबर 1900
लाहौरएनजी चंदावरकर
स्वतंत्रता पूर्व युग (1900-1947)
दिनांकस्थानराष्ट्रपति
17
26-28 दिसंबर 1901
कलकत्ता
दिनशॉ एडुल्जी वाचा
18
28-30 दिसंबर 1902
अहमदाबाद
सुरेंद्रनाथ बनर्जी
19
28-30 दिसंबर 1903
मद्रासलाल मोहन घोष
20
26-28 दिसंबर 1904
बॉम्बेसर हेनरी कॉटन
21
27-30 दिसंबर 1905
बनारसीगोपाल कृष्ण गोखले
22
26-29 दिसंबर 1906
कलकत्तादादाभाई नौरोजी
26-27 दिसंबर 1907
सूरत

रास बिहारी घोष

23
28-30 दिसंबर 1908
मद्रासरास बिहारी घोष
24
27-29 दिसंबर 1909
लाहौरमदन मोहन मालवीय
25
26-29 दिसंबर 1910
इलाहाबाद
सर विलियम वेडरबर्न
26
26-28 दिसंबर 1911
कलकत्ताबिशन नारायण दार
27
26-28 दिसंबर 1912
बांकीपुर
रघुनाथ नरसिंह मुधोलकर
28
26-28 दिसंबर 1913
कराची
नवाब सैयद मोहम्मद बहादुर
29
14-15 अप्रैल 1914
मद्रासभूपेंद्र नाथ बोस
30
27-29 दिसंबर 1915
बॉम्बे
सत्येंद्र प्रसन्ना सिन्हा
31
26-30 दिसंबर 1916
लखनऊ
अंबिका चरण मजूमदार
32
26-29 दिसंबर 1917
कलकत्ताएनी बेसेंट
33
26-30 दिसंबर 1918
दिल्लीमदन मोहन मालवीय
29 अगस्त - 1 सितंबर 1918
बॉम्बेरोमेश चंदर दत्त
34
26-30 दिसंबर 1919
अमृतसरमोतीलाल नेहरू
35
26-30 दिसंबर 1920
नागपुर
सी. विजयराघवाचार्य
36
27-28 दिसंबर 1921
अहमदाबाद
हकीम अजमल खान (सी.आर. दास के कार्यवाहक अध्यक्ष)
37
26-31 दिसंबर 1922
गया
देशबंधु चित्तरंजन दास
4-8 सितंबर 1923दिल्ली
मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
39
26-27 दिसंबर 1924
बेलगामएम.के. गांधी
40
15-17 अप्रैल 1925
कानपुर
श्रीमती सरोजिनी नायडू
41
26-28 दिसंबर 1926
गुवाहाटी
एस. श्रीनिवास अयंगर
42
26-28 दिसंबर 1927
मद्रासएम. ए. अंसारी
43
29 दिसंबर 1928 - 1 जनवरी 1929
कलकत्तामोतीलाल नेहरू
44
16-18 अप्रैल 1929
लाहौर
पं. जवाहर लाल नेहरू
45
21-31 मार्च 1931
कराचीवल्लभभाई जे. पटेल
47
12-14 सितंबर 1933
कलकत्ता
श्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता
48
24-28 अक्टूबर 1934
बॉम्बे
डॉ राजेंद्र प्रसाद
49
18-20 जून 1936लखनऊ
पं. जवाहर लाल नेहरू
50
12-14 जुलाई 1937
फैजपुर
पं. जवाहर लाल नेहरू
51
19-21 फरवरी 1938
हरिपुरासुभाष चंद्र बोस
52
10-12 मार्च 1939
त्रिपुरासुभाष चंद्र बोस
53
19-20 मार्च 1940
रामगढ़
मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
54
23-24 नवंबर 1946
मेरठजेबी कृपलानी
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
It is often seen in Indian competitive exams that questions related to INC are asked that when the Indian National Congress was formed, when and where was the Indian National Congress session held. Who was the president of the party during which session etc. The Indian National Congress was formed in 1885. Whose first president was Womesh Chander Banerjee.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X