अटल पेंशन योजना क्या है (Atal Pension Yojana Benefits)

Atal Pension Benefits Calculator : निजी क्षेत्र में कई ऐसे नियोक्ता भी हैं जो अपने कर्मचारियों की पेंशन के नाम पर कुछ भी रकम की कटौती नहीं करते। इसके अलावा कई सरकारी नौकरियों में भी पेंशन की सुविधा अब खत्म कर दी गई है।

Atal Pension Benefits Calculator: निजी क्षेत्र में कई ऐसे नियोक्ता भी हैं जो अपने कर्मचारियों की पेंशन के नाम पर कुछ भी रकम की कटौती नहीं करते। इसके अलावा कई सरकारी नौकरियों में भी पेंशन की सुविधा अब खत्म कर दी गई है। अगर इन नौकरियों में लगे लोग इसके बाद भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन हासिल करना चाहते हैं तो उनके लिए केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। वैसे तो अटल पेंशन योजना काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन इसमें एक अक्टूबर से किए गए बदलाव इसे ज्यादा बेहतर बना देते हैं।

अटल पेंशन योजना क्या है (Atal Pension Yojana Benefits)

टैक्स पेयर्स
अब तक आयकर अदा करने वाले लोग भी अटल पेंशन योजना (एपीआई) के पात्र हुआ करते थे लेकिन एक अक्टूबर 2022 से टैक्स पेयर्स को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। यानी जो भी व्यक्ति कर योग्य आय अर्जित करता है और आयकर अदा करता है उसे अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि पहले से इस योजना में निवेश कर रहे ऐसे लोग जो कर के दायरे में आते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। सिर्फ नए टैक्स पेयर्स को इस योजना से वंचित किया गया है।

योजना के नियम
इस योजना के तहत निवेश करने वाले व्यक्ति को 60 साल की आयु के बाद पेंशन दिये जाने का प्रावधान है। पेंशन की रकम एक से पांच हजार रुûपए तक हो सकती है। पेंशन की रकम का निर्धारण निवेश की अवधि और निवेश की राशि के आधार पर होता है।

कहां से खरीदें
यह योजना देश के किसी भी सरकारी बैंक अथवा ड़ाकघर से खरीदी जा सकती है। इस योजना के लिए पात्रता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। एपीवाई का खाता खोलने के लिए बैंकों की वेबसाइट या जनसुविधा केंद्रों पर उपलब्ध फार्म को भरना होगा और इसके साथ अपना आईड़ी प्रूफ और एड्रे़स प्रूफ के रूप में आधार‚ पैन‚ वोटर आईड़ी कार्ड़‚ पासपोर्ट‚ ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड़ की स्कैन प्रति लगाई जा सकती है। यह फार्म सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलते हैं। अगर किसी को हिन्दी या अंग्रेजी नहीं आती तो वह अपनी क्षेत्रीय भाषा में इस फार्म को भर सकता है। याद रखें कि फार्म पर अपना मोबाइल नंबर जरूर देना होता है। क्योंकि आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद रजिस्टर्ड़ मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आता है।

कितनी मिलेगी पेंशन
अगर किसी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष है और हर महीने 42 रुपए निवेश करता है तो 60 साल बाद उसे 1000 रुपए की मासिक पेंशन मिलने लगेगी। इसी तरह 82 रुपए मासिक निवेश पर 2000 रुपए की मासिक पेंशन 126 रुûपए के मासिक निवेश पर 3000 रुपए‚ 168 रुपए के मासिक निवेश पर 4000 रुपए और 210 रुपए के मासिक निवेश पर 5000 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। अगर व्यक्ति की उम्र ज्यादा है तो उसका मासिक निवेश भी ज्यादा होगा। जैसे अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो 40 साल की उम्र में इस योजना में निवेश करता है तो उसे हर महीने एक हजार रुपए की पेंशन पाने के लिए मासिक तौर पर 291 रुपए जमा करने होंगे और पांच हजार की मासिक पेंशन पाने के लिए हर माह 1454 रुपए जमा करने होंगे। बैंकों की वेबसाइट पर हर आयु वर्ग के लिए निवेश की गणना दी हुई है कोई भी व्यक्ति वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

नामिनी की भी व्यवस्था
अगर अटल पेंशन योजना के खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नामिनी को पेंशन की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के तौर पर पति ने निवेश किया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो पत्नी को पेंशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अगर पति-पत्नी दोनों ही नहीं रहते हैं तो बच्चों को पेंशन की सुविधा मिलती है।

बचत खाता होना जरूरी
इस योजना के लिए निवेशक का बचत खाता होना अनिवार्य है। यह बैंक खाता आधार और पैन से लिंक्ड़ होना भी जरूरी है। इस योजना के तहत एक व्यक्ति सिर्फ एक ही खाता खोल सकता है। ऐसा नहीं है कि अलग-अलग बैंकों में कई खाते खुलवा लें। इसके अलावा अगर हो सके तो नामिनी का बैंक खाता भी खुलवा लें तो बेहतर होगा। क्योंकि नामिनी के बैंक खाते का नंबर भी आवेदन फार्म में भरना होता है।

CAT Exam 2022 Preparation Tips: कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सही रणनीतिCAT Exam 2022 Preparation Tips: कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सही रणनीति

SSC GD Constable Exam Tips: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा की तैयारी के साथ अन्य डिटेल्स जानेSSC GD Constable Exam Tips: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 परीक्षा की तैयारी के साथ अन्य डिटेल्स जाने

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Atal Pension Benefits Calculator: There are also many such employers in the private sector who do not deduct any amount in the name of pension of their employees. Apart from this, pension facility has also been abolished in many government jobs. If people engaged in these jobs still want to get pension after retirement, then the Atal Pension Yojana of the Central Government can prove to be a good option for them. Although the Atal Pension Yojana is very old, but the changes made in it from October 1 make it much better.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X