पीएम मोदी अमित शाह समेत इन राजनेताओं के शिक्षक इनके बारे में क्या कहते हैं जानिए

भारत में 5 सितंबर को हर साल डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी शिक्षक और छात्र मिलकर शिक्षक दिवस मनाते हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान में छात्र मिलकर अपने शिक्षकों को सरप्राइज करते हैं उन्हें उपराह देते हैं और उनके लिए इस दिन को खास बनाने का प्रयत्न करते हैं। हर छात्र के जीवन में एक शिक्षक जरूर होता है जिसका आपके जीवन पर एक गहन प्रभाव होता है। उस शिक्षक के मार्गदर्शन को आप कभी नहीं भूला सकते हैं और आपके आगे बढ़ने और एक अच्छे भविष्य की ओर हर कदम पर वह आपका साथ देने को तयार रहते हैं। चाहें आप हो या हम, सबके दिन के करीब एक न एक शिक्षक जरूर होता है। हम सभी किसी न किसी को बड़ी फेमस पर्सनालिटी को फोलो करते हैं उनके बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन पर्सनालिटीज के शिक्षक कौन थे। उनके जीवन में उनकी क्या अहमियत है। इन बड़ पर्सनालिटी में केवल एक्टर नहीं आते हैं। यहां हम भारत की सभी बड़ी पर्सनालिटी की बात कर रहें है अब वह चाहें भारत के प्रधानमंत्री हो, क्रिकेट खिलाड़ी धोनी हो या फिर एक्टर सोनू सूद ही क्यों न हो। । इन सभी ने स्कूल या कॉलेज में एक ऐसे शिक्षक को पाया है जिन्होंने इनकी योग्यता को पहचाना है और उनके जीवन में एक अहम भूमिका निभाई है। आइए जाने भारत की 10 बड़ी पर्सनालिटीज के जीवन के बेस्ट शिक्षकों के बारे में-

पीएम मोदी अमित शाह समेत इन राजनेताओं के शिक्षक इनके बारे में क्या कहते हैं जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षक प्रहलाद पटेल और सोमाभाई पटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षक प्रहलाद पटेल ने उन्हें 9वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़या था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी संस्कृत और गुजराती भाषा सीखने की बहुत तड़प थी और वह कक्षा में सबसे ज्यादा सवाल किया करते थे। इतना ही नहीं स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में अक्सर ही भाग लिया करते थे, उन्हें इन सब का बहुत शौक था। इस बात पर उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार प्रधानमंत्री मोदी इस बात पर अड़ गए कि वह जोगीदास खुमान का रोल करना चाहते हैं और ये रोल वह हासिल करके ही माने। इस किरदार के रूप में उनकी भूमिका की लोगों ने खुब सरहाना की।

साल 2005 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए एक समहारों का आयोजन किया और अपने सभी शिक्षकों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसी में आगे आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री के एक और शिक्षक सोमाभाई पटेल हैं जिन्हों उनके बारे में बताया कि पढ़ाई के साथ ही वह देशभक्ती और आजादी से जुड़ी बातों को बहुत ध्यान देकर सुना करते थे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वडनगर में स्वंयसेवकों की एक शाखा तयार की तो इस शाखा में सबसे पहले नरेंद्र मोदी शामिल होने आएं और उन्होंने इस शाखा में एक अहम भूमिका निभाई।

2. अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह की कॉलेज सीनियर और बाद में उसकी कॉलेज की टीचर बनी अनीता धोरक अमित शाह के शिक्षकों के साथ रिशते और उनके विनम्र व्यवहार के बारे में बताते हुए कहती है अमित शाह कॉलेज में छात्र राजीनिता का हिस्सा थे और चुनाव के दौरान काफी मस्ती किया करते थे। राजनीति में होने के बाद भी मैने उन्हें किसी शिक्षक के खिलाफ या उनके बारे में कभी बोलते नहीं सुना है। वह सभी शिक्षकों का बहुत सम्मान करते थे।

3. गौतम अडाणी और उनके शिक्षक जगदीश पाठक

शिक्षक जगदिश पाठक गौतम अडाणी के बारे में बताते हुए कहते हैं कि बहुत ही ईमानदार छात्र हुआ करते थे। जब भी कभी उनकी उपलब्धियों के बारे में सुनता हूं तो बहुत गर्व महसूस करता हूं। वह हमेशा से ही पढ़ने में अच्छे थे और स्कूल की परंपराओं को ध्यान रखते थे। इसी के साथ वह बताते हैं कि गौतम ने अपने पुत्र की शादि के समय पर अपने सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया था। वह आज भी अपने शिक्षकों को नहीं भूले हैं।

4. महेंद्र सिंह धोनी और उनके शिक्षक केशव बनर्जी

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कैप्टन। खेल में अपने प्रदर्शन से सबके दिलों पर राज किया करते थे। अपने स्कूल के दिनों में 8 साल की उम्र में वह फुटबॉल खेला करते थे। गोलकिपरिंग करते हुए उन्हें उनके स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर केशव बनर्जी ने देखा तो उन्होंने तुरंत यह तय कर लिया कि वह धोनी को क्रिकेट विकेटकीपर बनाएंगे। उन्होंने धोनी को विकेटकीपर बनाने के लिए खुब तयारी करवाई और आखिरकार उन्हें स्कूल की क्रिकेट टीम के लिए चुना गया। धोनी के शॉट की वजह से स्कूल की कई खिड़कियां टूटी तो उनके शिक्षक ने अपनी सैलरी से उसे ठीक करवाने के पैसे दिए थे। एक समय पर जब केशव बनर्जी की पत्नी की तबीयत खराब होने पर जब वह बहुत परेशान थे और उनकी पत्नी का इलाज नहीं हो पा रहा था तब उन्होंने धोनी को फोन किया और धोनी के फोन पर CMC वेल्लोर अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया।

5. अरविंद केजरीवाल

स्कूल में अरविंद केजरीवाल के क्लासमेट डॉ गगन मल्होत्रा अरविंद केजरीवाल के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कक्षा 9वीं में हिसार के कैंपस स्कूल में दाखिला लिया था। वह स्कूल में ज्यादा बोला नहीं करते थे लेकिन पढ़ाई में बहुत तेज थे। गगन आगे बताते हुए कहते हैं कि वह शिक्षकों के बहुत भरोसेमंद थे।

6. नीरज चोपड़ा और उनके शिक्षक रविंगदर चौधरी

टोक्यो में हुए ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले है। 2015- 16 के दौरान वह डीएवी कॉलेज में थे। उस कॉलेज के डायरेक्ट जो नीरज के शिक्षक भी थे उनके बारे में बात करते हुए बताते हैं कि नीरज अपने कॉलेज के दिनों में जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे, वह अपने काम के प्रति पूरी तरह से फोकस थे और सोशल मीडिया से दूर रहा करते थे। वह आगे नीरज के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं कि वह जो बी करना चाहते थे उसकी प्लानिंग अपने दिमाग में पूरी तरह से तयार कर लेते थे और उसके अनुसार कार्य किया करते थे।

7. अक्ष्य कुमार और उनके शिक्षक सुधाकर तेली

एक्टर अक्ष्य कुमार फिल्म जगत के जाने माने नाम है। एक्टर अक्ष्य कुमार के शिक्षक सुधाकर तेली अक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि अक्ष्य को अपने स्कूल और वहां के शिक्षकों को अभी याद करते हैं जब भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में आती है तो वह प्रिंसिपल और बच्चों को भेजते हैं। वह आज भी अपने स्कूल और वहां के शिक्षकों को नहीं भूला पाएं है।

8. अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी विप्रो के पूर्व चेयरमैन के स्कूलमेट आदिल ईरानी बताते हैं की अजीम प्रमजी उनके स्कूल में सीनियर हुआ करते थे। उनकी फीटनस, मेहनत और आज वो जो कुछ भी हैं वह सब स्कूली शिक्षा की वजह से ही हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया की स्कूल के समय में वह अजीम को नहीं जानते थे, विप्रो का नाम होने पर उन्हें उनके बारे में पता लगा था लेकिन उन्होंने सुना था कि वह पढ़ाई में अच्छे थे और क्लास में उनकी परफॉर्मेंस अच्छी थी।

9. सोनू सूद और उनकी शिक्षक अमरजीत कौर गिल

एक्टर सोनू सूद बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक में काम कर चुके हैं। उनकी शिक्षक अमरजीत कौर गिल उनके बारे में बात करते हुए कहती है कि वह स्कूल में वह जब भी होमवर्क नहीं करते थे तो खुब बहाने बनाया करते थे। इसी के साथ वह बताती है कि वह सोनू सूद बड़े होकर एक इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन आज वह एक मशहूर एक्टर हैं।

10. शाहरुख खान और उनके शिक्षक फरहत बसीर खान

भारत के जाने माने एक्टर किंग खान ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से की थी। उनके उस समय के शिक्षक फरहत बसीर खान बताते हैं कि वह एक अच्छे स्टोरीटेलर थे। इसी के साथ वह आगे बताते हैं कि वह शुरू से ही एक अच्छे एक्टर थे। इंटरव्यू के दौरान किए एक एक्ट को वो आज तक नहीं भूला पाएं है। वह थिएटर और अपनी पढ़ाई को बराबर का समय दिया करते थे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Some well know personalities and their teachers have special kind of a bonding like a normal student and teachers. Some of them have shared their feelings. In this list One of the most famous personality is our PM Modi. Here you'll know their teacher story.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X