Republic Day 2023: कंप्यूटर इंजीनियर दिशा अमृत के नौसेना में जाने का सपना कैसे हुआ पूरा

Republic Day 2023: आज ऐसा कोई प्रतिष्ठित पद नहीं है जिस पर महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो। देश में हर स्थान पर महिलाएं अपना कमाल दिखा रही हैं चाहें वह बिजनेस हो, समाजिक कार्य हो, राजनीतिक पदों हो या आर्मी हो। हर क्षेत्र में किसी न किसी बड़े पद पर आपको महिलाएं देश का नाम रोशन करते हुए दिखती है। लेकिन सर गर्व से और ऊंचा तब होता है जब महिलाएं भारतीय सेना में भी अपनी पहचान बनाती है और पुरुषों की ही भांती देश की सुरक्षा के लड़ने और मरने को तैयार रहती है। ये बहादुरी और देश भक्ति नहीं है तो क्या है।

24 जनवरी 2023 को जहां भारत राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है ताकि लोगों को लड़कियों के अधिकार को हनन न किया जा सकें और उनके प्रति भेदभाव की स्थिति को खत्म किया जा सकें वहीं देश की एक बेटी दिशा अमृत देश का नाम रोशन करते हुए लोगों को ये संदेश दे रही है कि अगर मौका मिले तो लड़किया क्या कुछ नहीं कर सकती है।

Republic Day 2023: कंप्यूटर इंजीनियर दिशा अमृत के नौसेना में जाने का सपना कैसे हुआ पूरा

दिशा अमृत नाम काफी हाल ही में काफी चर्चा में है। जानकारी के लिए बता दें कि वह भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर है जिन्हों आर्मी में जाने के अपने सपने को पूरा किया है। आइए आपको बताएं कि वह फिलाहाल चर्चा का कारण क्यों बनी हुई हैं।

दिशा अमृत

दिशा अमृत मंगलुरु, कर्नाटका से हैं। दिशा ने अपनी बैचलर की डिग्री कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कर्नाटका में स्थित बीएमएस कॉलेज से प्राप्त की है। वह 2008 में राष्ट्रीय कैडेट कोर हिस्सा थी और उसकी के तौर पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने दिल्ली आई थी। ये उसी समय की बात है जब उन्होंने आगे आने वाले समय में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने का सपना देख था। इस सपने को पूरा करने के लिए वह 2016 में नौसेना में शामिल हुई और 2017 तेक में उन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा किया। आज वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक प्रमुख नौसेना सुविधा में हैं।

दिशा बचपन से ही नौसेना में भर्ती होने का सपना देखा करती थी और उन्होंने अपना ये सपना पूरी भी किया है। गणतंत्र दिवस की परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन करने को लेकर दिशा के पिता अमृत कुमार कहते हैं कि "मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी दिशा गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना दल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। मुझे और मेरी पत्नी को नेवी में काफी इंटरेस्ट था। लेकिन हमारे समय में हम शामिल नहीं हो सके। अब हमारी बेटी ने हमारे सपनों को पूरा किया है।"

सपना हुआ सच

ये बात है वर्ष 2008 की जब दिशा गणतंत्र दिवस की परेड में एक राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के तौर पर भाग लेने दिल्ली आई थी। अब आज का समय है जब वर गणतंत्र दिवस की परेड में नौसेना की डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान के नौसेना दल की कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर भाग लेंगी। स्कूली शिक्षा के दौरान गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के बाद आज वह एक बार फिर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली। ये एक सपना ही तो है कि इस गणतंत्र दिवस पर पर नारी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी।

हाल ही में नेशनल डिफेंस के यूट्यूब चैनल ने एक विडियों पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग दल हिस्सा लेने के सपने का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस 2023 की परेड में मार्च करने के लिए वह बुहत महनत कर रहे हैं ताकि उन्हें बेस्ट मार्चिंग दल का पुरस्कार प्राप्त हो सकें।

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर अमर जवान ज्योति से जुड़े 10 तथ्य जानिएRepublic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर अमर जवान ज्योति से जुड़े 10 तथ्य जानिए

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पटना के नौनिहाल करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंसRepublic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पटना के नौनिहाल करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Republic Day 2023: On January 24, 2023, where India is celebrating National Girl Child Day so that the rights of girls are not violated and the situation of discrimination against them can be eliminated, while one of the daughters of the country, Disha Amrit, brightens the name of the country. It is giving the message that if given a chance then what can the girls do.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X