Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी ने दिए थे जीवन जीने के ये 4 मंत्र

Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में कई ऐसी मूल्यवान बातें कहीं जो आज भी हमारे लिए आदर्श है, प्रेरक हैं। आप भी इन्हें अमल में लाकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकती हैं।

Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में कई ऐसी मूल्यवान बातें कहीं जो आज भी हमारे लिए आदर्श है, प्रेरक हैं। आप भी इन्हें अमल में लाकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकती हैं। हर वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हम सभी उनकी प्रेरणा प्रेरणा प्रशिक्षकों को याद करते हैं। स्वच्छता अभियान में जोर-शोर से हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसके बाद शायद ही उनके संदेशों को याद करते हैं। जबकि हम हर दिन अगर महात्मा गांधी के विचारों, उनकी बातों को जीवन में अपनाएं तो हमारा जीवन सार्थक और सफल बनेगा।

Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी ने दिए थे जीवन जीने के ये 4 मंत्र

पहले स्वयं को बदलें
अक्सर हम अक्सर ही समाज बदलने की बातें करते हैं इसके लिए प्रयास भी करते हैं लेकिन हमारा प्रयास कम ही सफल हो पाता है दरअसल इसकी वजह हम स्वयं ही होते हैं बापू का एक कथन है खुद को बदलिए बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं कहने का अर्थ यह है कि बाहरी बदलाव से पहले आप स्वयं में बदलाव लाइए अपना नजरिया बदलें अगर आप सोचते हैं कि समाज में बराबरी हो कोई भेदभाव ना रहे तो पहले अपने जीवन में इस बात को मन में लाएं किसी को खुद से कमतर ना समझें सभी का सम्मान करें चाहे वह कोई भी काम करता हो इस तरह का व्यवहार और सोच से ही समाज को बदलने का काम करती है

क्षमा का महत्व समझें
कई बार कोई व्यक्ति हमारे साथ बुरा व्यवहार करता है या हमारा भरोसा तोड़ता है, तो हम दुखी हो जाते हैं। हम उस व्यक्ति के लिए अपने भीतर नकारात्मक भाव भर लेते हैं, जो हमारे लिए तनाव का कारण बनता है। इसके बजाय हमें क्षमा के भाव को अपनाना चाहिए। महात्मा गांधी कहते थे, कमजोर कभी माफी नहीं मांगते, क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है। यह सच है कि क्षमा करना आसान काम नहीं है, इसके लिए मजबूत मन का होना जरूरी है। क्षमा भाव को अपनाकर आप भी अपने जीवन को सहज सरल और तनाव मुक्त बना सकती हैं।

कभी हार ना मानें
असफल होने पर अक्सर हम अपने लक्ष्य को बदल देते हैं या उसे पाने की कोशिश छोड़ देते हैं, जबकि असफल होने का मतलब हार जाना नहीं होता है। इसका मतलब है आपको सफलता के लिए प्रयास करते रहने की जरूरत है। गांधी ने निरंतर अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष किया तब जाकर देश को आजाद करवा पाए। उनका कहना था, 'हो सकता है कि हम ठोकर खाकर गिर जाएं पर हम उठ सकते हैं, लड़ाई से भागने से यह ज्यादा अच्छा है। उनके इस कथन का अर्थ यही है कि हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, निरंतर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करने से 1 दिन सफलता जरूर मिलती है। महात्मा गांधी के ऐसे अनेक अमूल्य विचार हैं, जिन्हें हमें जाना चाहिए, अपने जीवन में अमल में भी लाना चाहिए। तभी हम एक सफल और सार्थक जीवन जी सकते हैं।

जीवन जीने का सही मंत्र
आज अधिकतर लोगों का जीवन तनाव से भरा रहता है। इसकी वजह है, वह जीवन को जीने का सही मंत्र जानते ही नहीं हैं। भूतकाल में जो हुआ उसे लेकर पछताते हैं और भविष्य की चिंता करते हैं। इस तरह वे वर्तमान को जीते ही नहीं, जबकि आज में जीना ही सही मायने में जीवन को जीना है। इस बात को महात्मा गांधी ने बहुत महत्व दिया था वह कहते थे, 'कुछ ऐसे जियो कि तुम कल मरने वाले हो और कुछ ऐसे सीखो कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो। यही सोच हमें जीवन को बेहतर तरीके से जीने और स्वयं को बदलने में मददगार बनती है।

Mahatma Gandhi Essay In Hindi 2022 महात्मा गांधी पर निबंध हिंदी मेंMahatma Gandhi Essay In Hindi 2022 महात्मा गांधी पर निबंध हिंदी में

Mahatma Gandhi Speech In Hindi 2022 महात्मा गांधी पर भाषण हिंदी मेंMahatma Gandhi Speech In Hindi 2022 महात्मा गांधी पर भाषण हिंदी में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Gandhi Jayanti 2021: Mahatma Gandhi said many such valuable things in his lifetime, which are still ideal for us, inspiring. You too can give a positive direction to your life by implementing them. Every year on October 2, on the occasion of Mahatma Gandhi's birth anniversary, we all remember his inspirational trainers. He vigorously participates in the cleanliness campaign, but rarely remembers his messages after that. Whereas if we adopt the thoughts and words of Mahatma Gandhi every day in life, then our life will become meaningful and successful.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X