आकाश अंबानी बने जिओ के चेयरमैन, जानिए कितनी काबिलियत है

रिलायसं जियो इंफोकॉम लिमिटिड ने मंगालवार (28 जून 2022) को घोषणा कर बताया कि मुकेश अंबानी ने 27 जून को कंपनी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया। मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से इस्तीफा स्वीकार कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रहे आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन घोषित किया।

जाने माने बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने अपने पद से इस्तीफा दे कर कंपनी की सारी भाग दौड़ अपने पुत्र आकाश अंबानी के हाथों में सौप दी। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से हुई फाइनिंग के दौरान ये बात सामने आई। आकाश अंबानी के कंपनी का चेयरमैन बनाने को एक नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने की तरह देखा जा रहा है।

आकाश अंबानी बने जिओ के चेयरमैन, जानिए कितनी काबिलियत है

आकाश अंबानी

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली उसके बाद आगे की पढ़ाइ के लिए वह विदेश चले गए। जहां आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) में ग्रेजुएशन और मास्टर्स की।

इसी के साथ जियो 4 जी के इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय भी आकाश अंबानी को जाता है। जितनी भी बड़ी कंपनियों ने जियो में निवेश किया था उन कंपनियों को भारत लाने का श्रेय भी आकाश अंबानी को दिया जाता है।

इतना ही नहीं 2017 में आए जियोफोन जो लोगों को 2 जी से 4 जी की तरफ ले गाया और उसनें पूरे देश में धूम मचा रखी थी, उसे फोन को बनाने वाले इंजिनियरों की टीम के साथ आकाश अंबानी भी शामिल थें।

मुकेश अंबानी का बयान (2021)

साल 2021 में मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र आकाश अंबानी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'उनके बच्चे नेतृत्व शिफ्ट के हिस्से के रूप में बहुत अधिक जिम्मेदारियां ले रहे हैं।' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि 'मै अपने बच्चों में देश के विकास में योगदान देने के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी (रिलायंस के संस्थापक) की वही चिंगारी और क्षमता देख सकता हूं।'

कंपनी में और बदलाव

कंपनी में एक और बड़ा बदलाव किया गया। इस बदलाव में रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया। मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पंकज पवार अगले 5 साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। इसी के साथ स्वतंत्र डाइरेक्टर के पद पर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी को नियुक्त किया गया है। इन्हें भी अगले 5 साल के लिए ही नियुक्त किया गया है। इस नियुक्त को शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मान्य माना जाएगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Mukesh Ambani a well know billionaire and a businessmen recently resign from the reliance jio chairmen position. Akash Ambani in newly appointed chairmen of the company.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X