Independence Day 2022: भारत के किस राज्य को अंग्रेज कभी अपना गुलाम नहीं बना पाए

अंग्रेजों ने भारत पर करीब 200 सालों तक राज किया। जिनसे आज़ादी पाने के लिए भारतीय लोगों ने एक लंबे समय तक संघर्ष किया। जिसके बाद 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजों से आज़ादी मिली। इसलिए प्रतिवर्ष 15 अगस्त का दिन भारत में राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। हालांकि, इस वर्ष 75वां स्वतंत्रता दिवस आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ये बताते हैं की भारत का ऐसा कौन सा राज्य था जिस पर अंग्रेज गुलामी नहीं कर पाए। अक्सर लोगों इस तरह के सवाल पूछते हैं कि भारत कब गुलाम हुआ, क्यों गुलाम हुआ आदि। लेकिन ध्यान देने योग्य बात तो ये है कि ब्रिटिश लोगों ने भारत पर इतने साल राज किया तो फिर ऐसा कौन सा राज्य है जो कभी गुलाम नहीं हो पाया?

भारत के किस राज्य को अंग्रेज कभी अपना गुलाम नहीं बना पाए

भारत का सबसे छोटा राज्य यानि कि गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे ब्रिटिश लोग कभी अपना गुलाम नहीं बना पाए क्योंकि गोवा राज्य पर पुर्तगालियों का राज चलता था। पुर्तगालियों ने लगभग गोवा पर 450 साल तक शासन किया। भारत में अंग्रेजों के आने से पहले और उनके जाने के बाद भी गोवा पुर्तगालियों का गुलाम बना रहा। लेकिन फिर अंत में 19 दिसम्बर 1961 पुर्तगालियों से गोवा को आज़ाद किया गया और भारत में शामिल कर लिया गया था।

बता दें कि 1510 में पुर्तगालियो ने अपने स्थानिक मित्र, तिमय्या की सहायता से सत्तारुढ़ बीजापुर के सुल्तान यूसुफ़ आदिल शाह को पराजित किया। और उसके बाद प्राचीन गोवा में उन्होंने स्थायी राज्य शासन की नींव रखी। गोवा में पुर्तगालीयों का शासन तकरीबन 450 साल यानि की 1510 से लेकर 1961 तक चला था।

अंग्रेजों के भारत आगमन से काफी सालों पहले पुर्तगाली गोवा में आ चुके थे। हालांकि, पुर्तगाली उस समय पूरे भारत में शासन करने में सक्षम नहीं थे इसलिए पुर्तगालियों ने भारत पर शासन नहीं किया। चूंकि अंग्रेज पहले भी कई देशों में शासन कर चुके थे ऐसे में उन्हें भारत पर अपना शासन चलाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता था।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The smallest state of India i.e. Goa is the only state on which the British could never make their slave because the Portuguese ruled the state of Goa. The Portuguese ruled Goa for about 450 years. Before the arrival of the British in India and even after their departure, Goa remained a slave of the Portuguese. But then finally on 19 December 1961 Goa was liberated from the Portuguese and was included in India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X