Hindi Diwas 2022 : अपने परिजनों को भेजें हिंदी दिवस संदेश

भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 में हिंदी भाषा को देश की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया। भारत में उत्तर क्षेत्रों मे सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है। इसी के साथ कई राज्यों में इसे दूसरी भाषा के रूप में प्रयोग किया जाता है। काफि समय से हिंदी भाषा को भारत की मातृभाषा बनाने की मांग उठती ही रहती है। इसी के लिए हिंदी भाषा को मातृभाषा के तौर पर बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में पहली बार हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था। और तभी से आज तक हर साल इस दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हिंदी के साहित्यकार कई गतिविधियों और समहारों का आयोजन कर हिंदी दिवस मनाते हैं। हिंदी दिवस को मनाने के लिए और अपने मित्रों और परिजनों को इस दिन की बधाई देने के लिए हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ कुछ संदेश साझा कर रहे हैं जो आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Hindi Diwas 2022 : अपने परिजनों को भेजें हिंदी दिवस संदेश

हिंदी दिवस पर शेयर करें ये संदेश

1). हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।

2). एक दिन ऐसा भी आएगा, हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता, विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

3). हिंदी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है। यह मातृभूमि पर, मर मिटने की भक्ति है।। हिंदी दिवस की शुभकामना।

4). भरी पूरी हो सबी बोलियां... यही कामना हिंदी है...गहरी हो पहचान आपसी... यही साधना हिंदी है।

5). हिंदुस्तान की शान और पहचान है हिंदी... हिंदुस्तान का अभिमान है हिंदी... हिंदी दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक बधाईयां।

6). हिंदी के बिना हिंदुस्तान उतना ही अधूरा है जितना सांसो के बिना ये जीवन...। हिंदी दिवस की धर सारी शुभ कामनाएं।

7). हिंदी भाषा भारत का वो गहना है जो सदा भारत को सजता रहेगा और सदा ही हमारी शान बनकर चमका रहेगा...। हिंदी दिवस की बधाई।

8). हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है हिंदी भाषा की तरफ हमारा कार्तव्य, संजो कर रखने का और इसे हमारी आने वाली पिधियो को सुंदर रूप में सौपने का उपयोग करें।

9). हिंदी और हिंदुस्तान का हर हिंदुस्तानी के साथ वही एक नाता है जो एक दिल का धड़कन से और एक मां का अपने बच्चे से... हिंदी दिवस के अवसर पर सारी सारी बधाई।

10). हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें गर्व होना चाहिए हिंदी पर और हमारे और जज़्बा होना चाहिए हिंदी के आज और आने वाले कल को लेकर।

11). मुबारक हो हिंदी दिवस का दिन... हिंदी का सम्मान करना देश का सम्मान करना है... हिंदी का भविष्य अब हमारे हाथ में है।

12). आपको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं... यह दिन हिंदी की महिमा और रहस्य का जश्न मनाने के लिए है... आपका दिन शुभ हो।

13). हिंदी दिवस हमें हमेशा हमारे राष्ट्र की मातृभाषा के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। आइए हम इसकी रक्षा करें और इसका हमेशा सम्मान करें। हैप्पी हिंदी दिवस।

14). आदरणीय आप को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं... हिंदी हमेशा से भारत का सम्मान और गौरव रही है और हमें हिंदी में बोलने पर हमेशा गर्व करना चाहिए।

15). हिंदी हमारी मातृभाषा है और हम सभी के लिए अपनी भावनाओं को सबसे सही तरीके से व्यक्त करने के लिए वास्तव में सबसे आरामदायक भाषा है। आपको हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

16). आपको हिंदी दिवस की बहुत बहुत बधाई। आइए हम अपनी मातृभाषा के सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहने का वादा करके इस दिन को और अधिक उद्देश्य दें।

17). हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी, एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी। हिंदी दिवस की बधाई।

18). हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं। दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं।
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं।

19). हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा ...
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी...
हिंदी की सुरीली वाणी...
हमें लगे हर पल प्यारी...
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

20). जब भी होता ये दिल भावुक और ये जुबान लड़खड़ती है। ऐसे समय में बस अपनी मातृ भाषा ही काम आती है। भारत के हर घर को आपस में जो साथ मिलाए। संपर्क सूत्र का काम करे जो वो भाषा हिंदी कहलाए।

21). हिंदी दिवस अवसर पर आओ हिंदी पढ़े और पढ़ाएँ हिंदी है, हमारी भाषा आओ इसे अपनाएँ हिंदी दिवस पर। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

22). जिसमें है मैंने ख्वाब बुने, जिस से जुड़ी मेरी हर आशा, जिससे मुझे पहचान मिली, वो है मेरी हिंदी भाषा।

23). हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें, हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

24). हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है, हम सब का अभिमान है हिंदी, भारत देश की शान है हिंदी।

25). वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा, लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा, भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Constituent Assembly of India on 14 September 1949 gave Hindi the status of the official language of the country. Hindi language is spoken the most in the northern regions of India. Along with this, it is used as a second language in many states. For a long time there has been a demand to make Hindi the mother tongue of India. For this reason, every year 14 September is celebrated as Hindi Diwas to promote Hindi language as mother tongue.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X