Father's Day Gift Ideas 2021: फादर्स डे पर पापा को दीजिए ये प्यार भरे उपहार

Father's Day Gift Ideas/Fathers Day Par Papa Ko Kya Gift De: पिता के प्यार का मोल तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता लेकिन हां! उन्हें खुश जरूर किया जा सकता है, अपने अच्छे व्यवहार से, सद्कार्य से, उनके प्रति प्यार और परवाह से

By Careerindia Hindi Desk

Father's Day Gift Ideas 2021/Fathers Day Par Papa Ko Kya Gift De: पिता के प्यार का मोल तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता लेकिन हां! उन्हें खुश जरूर किया जा सकता है, अपने अच्छे व्यवहार से, सद्कार्य से, उनके प्रति प्यार और परवाह से। दिल से पिता को चाहने वाले बच्चे को यह जरूर पता होता है कि उनके पिता उनसे क्या चाहते हैं। पिता के लिए उनकी वो ख्वाहिष भर ही पूरी कर देना ही उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं।

Father's Day Gift Ideas 2021: फादर्स डे पर पापा को दीजिए ये प्यार भरे उपहार

फादर्स डे पर पापा को क्या गिफ्ट दें?
फादर्स डे पर पिता को उपहारों की भेंट महज उनके लिए एक आदर भाव है, उनका सम्मान और उनका ख्याल है, उन्हें पल दो पल की ख़ुशी देना है। घर में एक छोटी-सी सरप्रराइज पार्टी और उनकी पसंद की डिश बनाकर खिलाना भी पिता के लिए बेस्ट गिफ्ट होगा। इस फादर्स डे पर आप भी अपने पिता को दीजिए एक प्यारा-सा तोहफा ताकि उन्हें लगे कि आप भी उनकी तरह ही उनका ख्याल रखना जानते हैं। आइए जानते है कि इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को क्या उपहार दे सकते हैं।

फादर्स डे पर छोटे बच्चे पापा को क्या गिफ्ट दें?
यदि आपकी उम्र पाँच से दस वर्ष के बीच है तो भी जनाब ऐसा न सोचिए कि आप अभी छोटे हैं और अपनी डैड को कोई गिफ्ट नहीं दे सकते। आप चाहे तो अपने डैड के लिए आप भी गिफ्ट अरैंज कर सकते हैं। आप अपने हाथों से डैड के लिए प्यारा-सा फादर्स डे कार्ड बना सकते हैं, स्कूल में सीखा कोई आर्ट एंड क्राफ्ट का डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं और नहीं तो अपनी मम्मी के साथ जाकर बाजार फादर्स डे से जुड़ा कोई उपहार खरीद सकते है।

फादर्स डे पर टीनएजर्स पापा को क्या गिफ्ट दें?
अब तक आप इतने बड़े हो गए हो कि अपनी पॉकेट मनी से डैड के लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हो। आपका बजट ज्यादा न भी हो तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आजकल मार्केट में हर बजट की चीजें मिलती है आप अपने डैड की पसंद के अनुरुप कुछ भी ले सकते है। पेन, आईफोन केस, कार्ड होल्डर, बेल्ट क्लिप, पेन ड्राइव, फोटो की- चैन, ट्रेवल वॉलेट, डेस्क कैलेंडर, ऑर्गेनाइजर, टाई, टी-षर्ट जिस पर मनचाहा कोटेषन लिखवा भी सकते हैं और चाहे तो पर्सनलाइज फोटो कार्ड भी खरीद सकते हैं। आजकल ऑनलाइन ऑर्डर देकर भी कस्टमाइज गिफ्ट खरीदी जा सकती है तो आप चाहे तो ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

फादर्स डे पर बड़े बच्चे पापा को क्या गिफ्ट दें?
यदि आप जॉब करते हैं ,ट्यूषन पढ़ाते हैं या पार्ट टाइम कोई काम करते हैं तो भी आसानी से इस फादर्स डे पर अपने डैड के लिए अच्छा-सा गिफ्ट खरीद सकते हैं। यदि आपकी जॉब के बाद यह पहला फादर्स डे है तो आप उन्हें ऐसा गिफ्ट दें ताकि उनके वह यादगार बन जाए। इन उपहारों में से आप उनके लिए कुछ भी चुन सकते हैं। कफलिंक, स्मार्ट फोन, हेल्द क्लब की सदस्यता, कैमरा, यदि वे पढ़ने का शौक रखते हैं तो बुक, परफ्यूम, लेदर बेल्ट, र्स्पोट्स, वॉच, डिजाइनर फोटोफ्रेम स्मार्टफोन वॉलेट। या फिर ब्रांडेड मोजे और जूते, शर्ट, ट्रैक सूट भी उनके लिए उपयोगी रहेगा। अच्छे आर्टिस्ट से बना उनका पोट्रेट भी उन्हें गिफ्ट किया जा सकता है। यदि वे क्रिकेट मैच या फुटबॉल मैच देखने के शौकीन हैं तो टूर्नामेंट के टिकिट, क्लासिक मूवीज की डीवीडी भी उन्हें उपहार में दी जा सकती हैं।

Father's Day Speech In Hindi 2021: पिता दिवस पर भाषण कैसे लिखें जानिएFather's Day Speech In Hindi 2021: पिता दिवस पर भाषण कैसे लिखें जानिए

Father's Day Essay In Hindi 2021: पिता दिवस पर निबंध कैसे लिखें जानिएFather's Day Essay In Hindi 2021: पिता दिवस पर निबंध कैसे लिखें जानिए

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Father's Day Gift Ideas 2021/Fathers Day Par Papa Ko Kya Gift De: Father's love can never be repaid but yes! They can certainly be made happy, by their good behaviour, by good deeds, by their love and care. A child who loves his father by heart knows what his father wants from him. To fulfill his wish for his father is not less than a gift for him.What gift to give dad on Father's Day?Presenting gifts to father on Father's Day is just a gesture of respect for him, his respect and care, to give him a moment of happiness. A small surprise party at home and feeding him a dish of his choice will also be the best gift for the father. On this Father's Day, give a lovely gift to your father so that he feels that you know how to take care of him just like him. Let us know what gift you can give to your father on this Father's Day.What gift to give small children to dad on Father's Day?Even if you are between five and ten years old, do not think that you are still young and cannot give any gift to your dad. If you want, you can also arrange a gift for your dad. You can make cute Father's Day cards for dad with your own hands, make a decorative item from an art and craft you learned in school, or else you can go to the market with your mom and buy a Father's Day gift.What gift to give a teenage dad on Father's Day?By now you have grown so much that you can buy a gift for dad with your pocket money. Even if your budget is not high, there is nothing to worry about. Nowadays, every budget item is available in the market, you can take anything according to your dad's choice. Pen, iPhone Case, Card Holder, Belt Clip, Pen Drive, Photo Key Chain, Travel Wallet, Desk Calendar, Organizer, Tie, T-shirt on which you can write any quotation and if you want, you can also buy Personalized Photo Card . Nowadays customized gifts can also be bought by ordering online, so if you want, you can also order online.What gift to give an older child to dad on Father's Day?Even if you work, teach tuition or do some part time work, you can easily buy a nice gift for your dad this Father's Day. If this is your first Father's Day after your job, then give him such a gift so that it becomes a memorable one for him. You can choose anything from these gifts for them. Cufflinks, Smart Phones, Health Club Membership, Camera, Books, Perfumes, Leather Belts, Sports, Watches, Designer Photoframes Smartphone Wallets if they love to read. Or branded socks and shoes, shirts, track suits will also be useful for them. His portrait made of a good artist can also be gifted to him. Tournament tickets, DVDs of classic movies can also be gifted to them if they are fond of watching cricket matches or football matches.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X