पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करियर (Career in PG Diploma in Financial Management)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट 1-2 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और अंतर्राष्ट्रीय फाइंनेंस से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है। फाइनेंशियल मैनेजमेंट के ये कोर्स छात्रों की खर्चों का विश्लेषण करने और प्रभावी बैलेंस शीट बनाने में भी मदद करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करियर

कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट
कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
कोर्स की अवधि- 1-2 साल
एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैनेजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
कोर्स फीस- 50,000 से 2,00,000 तक
अवरेज सेलरी- सालाना 50,000 से 15 लाख तक
जॉब प्रोफाइल- बैंक ऑफिसर, बैंक मैनेजर, फाइनेंशियल प्लेनर आदि।
जॉब फील्ड- रिसर्च एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, बैंक आदि।

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैनेंजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
  • जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
  • 12वीं कक्षा मैथ्स सेबजक्ट के साथ पास की हो।
  • उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव हो।

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।

एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट: एंट्रेंस एग्जाम
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेजों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं

  • कॉमन एडमिशन टेस्ट
  • जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट
  • सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ऑनलाइन टेस्ट
  • कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और फीस

  • बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, पुणे- फीस 6,90,000
  • एशियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भुवनेश्वर- फीस 5,90,000
  • आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स, नवी मुंबई- फीस 9,20,000
  • एनएमआईएमएस, मुंबई-फीस 6,58,000
  • सार्वजनिक उद्यम संस्थान, हैदराबाद- फीस 8,00,000
  • जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ- फीस 6,90,000
  • आईआईईबीएम इंडस बिजनेस स्कूल, पुणे- फीस 5,50,000
  • टी ए पाई प्रबंधन संस्थान, मणिपाल- फीस 13,00,000
  • प्रबंधन विकास के लिए एसडीएम संस्थान, मैसूर- फीस 10,07,000
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़- फीस 1,59,000
  • ईएमपीआई बिजनेस स्कूल, छतरपुर, दिल्ली- फीस 7,25,000
  • यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ बिजनेस, कोलकाता- फीस 5,30,000
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर- फ़ेस 9,90,000
  • एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली- फीस 8,00,000
  • के जे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई-फेस 11,90,000
  • जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, नोएडा- फीस 9,00,000

पीजीडी इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट: सिलेबस

  • प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट
  • मैनेजमेंट अकांउटिंग
  • मैनेजिरियल इकॉनोमिक्स
  • इंडियन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सिस्टम
  • मार्केटिंग ऑफ बैंकिंग सर्विस
  • बैंकिंग रेग्युलेशन एंड लॉ
  • कैप्टिल मार्केट
  • अकाउंटिंग सिस्टम एंड फाइनेंशियल एनालिसिस
  • मैनेजमेंट ऑफ बैंकिंग
  • सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
  • बैंक लैंडिंग पॉलिसी
  • प्रोजेक्ट एंड इंफास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग
  • कैपिटल मार्केट
  • अकाउंटिंग सिस्टम एंड फाइनेंशियल एनालिसिस
  • मैनेजमेंट ऑफ बैंक
  • सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट एंड इंफास्ट्रक्चर फाइनेंशिंग
  • मैक्रो इकॉनोमिक्स
  • माइक्रो फाइनेंशिंग
  • रिस्क मैनेजमेंट
  • रुरल एंड कॉपरेटिव मैनेजमेंट

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवारों के सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो मैनेजमेंट क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।

  • बैंक ऑफिसर- सैलरी 12,00,000
  • बैंक मैनेजर- सैलरी 10,00,000
  • अकांउटेंट- सैलरी 20,04,000
  • कंट्रोलर- सैलरी 12,02,000
  • फाइनेंशियल मैनेजर- सैलरी 5,35,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Post Graduate Diploma in Financial Management is a course of 1-2 years duration. In this course, students are provided with knowledge related to Working Capital Management and International Finance. This course in financial management also helps the students to analyze expenses and create an effective balance sheet.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X