उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यूबीएसई (UBSE) आज शाम यानी 6 जून 2022 की शाम 4 बजे प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट चेक किया जा सकता है, लेकिन आपको बता दें कि यह रिजल्ट वेबसाइट पर प्रैस कॉन्फ्रेंस के बाद ही जारी किया जाएगा। सबसे पहले रिजल्ट प्रैस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होगा। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना परीक्षा रोल नंबर साथ रखना जरूरी।

1.1 लाख से अधिक छात्रों ने दी उत्तराखंड 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा
इस साल 10वीं और 12वीं दोनों को मिलाकर करीब 2,24,955 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है। इनमें से 1,13,170 छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। यह छात्र फिलहाल अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि आज शाम 4 बजे तक जारी किया जाना है। प्रैस कॉन्फ्रेंस के बाद उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट दो माध्यमों एसएमएस और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जारी किया जाएगा। उत्तराखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज आना है।
यूबीएसई परीक्षा का विवरण
बोर्ड का नाम | उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन |
कक्षा | 12वीं |
सत्र | 2021-22 |
परीक्षा तिथि | 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 |
रिजल्ट | 6 जून 2022 (आज) 4 बजे |
वेबसाइट | uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in |
एसएमएम | 56263 |
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कैसे और कहां से करें डाउनलोड
• 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
• आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
• इसके होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज का पेज दिखेगा जिसमें आपको रिजल्ट लिंक मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और ऐसा करते ही आप रिजन्ट पेज पहुंज जाएंगे।
• लिंक के खुलते ही आपको मांगी गई जानकारी के अनुसार आपना नाम और परीक्षा रोल नंबर भर कर उसे सबमिट करना है।
• इसे जानकारी को सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
• अपने रिजल्ट का पीडीएफ बनाए और साथ ही प्रिंट लेना न भूलें।
एसएमएस के जरीए कैसे देखें उत्तराखंड कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट
• एसएमएस के जरिए रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को करना सिर्फ ईतना है कि उन्हें अपने फोन के इनबॉक्स में जा कर एक एसएमएस टाइप करना है।
• इस एसएमएस में उन्हें सबसे पहले 'युके12' टाइप करना है उसके बाद 'परीक्षा रोल नंबर', उदाहरण के तौर पर 'यूके12 12345 ' टाइप करना है और इसे 56263 पर भेज देना है।
• एसएमएस भेजने के बाद आपको आपका रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।
इन कुछ आसान माध्यमों से आप असानी से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूबीएसई जारी करेगी 12वीं के टॉपर लिस्ट
उत्तराखंड बोर्ड पिछले साल की तहर ही इस साल भी टॉपर की लिस्ट अपने आधिकारिक वेबसीइट पर जारी कर साझा करेगी। इस लिस्ट में उन छात्रों के नाम होंगे जो डिस्टिंक्शन से ज्यादा अंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं और इसके साथ ही उनकी सालभर की सारी मेहनत रंग लाई है.
उदाहरण के लिए पिछले साल के टॉपर की लिस्ट
नाम | प्रतिशत |
ब्यूटी वत्सल | 96.60% |
युगल जोशी | 95.04% |
राहुल यादव | 95% |
सार्थक मैथानी | 95% |
वैभव थपलियाल | 95% |
आकाश | 95.80% |
रोल नंबर भूलने पर कैसे करें रिजल्ट चेक
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उन छात्र के लिए जो अपना परीक्षा रोल नंबर भूल जाते है रिजल्ट चेक करने के लिए एक और आसान माध्यम निकाला है। इस माध्यम से आप बिनी रोल नंबर के अपना रिजल्ट अपने नाम के आधार पर चेक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें करना सिर्फ इतना है कि छात्रों को अपने नाम के साथ अपना माता-पिता का नाम डालना है और ऐसा करने से छात्र बिना रोल नंबर के अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।