REET Result 2021 रीट रिजल्ट में गड़बड़ी, परीक्षा दी संस्कृत की, रिजल्ट आया अंग्रेजी का, बोर्ड ने फेल किया

REET Result 2021 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। पहले परीक्षा के दिन पेपर लीक और उसके बाद डमी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने के बा

By Careerindia Hindi Desk

REET Result 2021 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। पहले परीक्षा के दिन पेपर लीक और उसके बाद डमी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने के बाद अब रिजल्ट में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जोधपुर के गजसिंहपुरा निवासी एक अभ्यर्थी ने संस्कृत की परीक्षा दी थी, लेकिन बोर्ड ने उसका रिजल्ट अंग्रेजी का जारी कर दिया। ताज्जुब है कि 30 नंबर की इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 7 नंबर देकर फेल भी कर दिया। मामला जोधपुर के गजसिंहपुरा में रहने वाले मोहम्मद अकबर अली का है।

REET Result 2021 रीट रिजल्ट में गड़बड़ी, परीक्षा दी संस्कृत की, रिजल्ट आया अंग्रेजी का

उनका रीट-2021 के लिए रोल नंबर 113032581 और फॉर्म नंबर 70519425 है। अकबर ने गत 26 सितंबर को रीट लेवल-2 की परीक्षा दी। इसमें अकबर ने आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र के अनुसार 30 नंबर की द्वितीय भाषा संस्कृत की परीक्षा दी, जबकि बोर्ड ने संस्कृत की जगह द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी विषय में उपस्थिति मानते हुए रिजल्ट जारी कर दिया। यही नहीं बिना अंग्रेजी की परीक्षा दिए अकबर के 7 नंबर भी आ गए। अकबर के ओवरऑल रिजल्ट में 122 आए हैं। यदि संस्कृत का रिजल्ट जारी होता है तो ओएमआर शीट के मुताबिक उसके 129 नंबर हो जाएंगे।

ऐसा कुछ नहीं हुआ: बोर्ड
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने इस मामले पर कहा कि 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परिणाम कंप्यूटराइज जारी किया गया। मैनुअल कुछ नहीं हुआ। परिणाम घोषित किए हुए भी एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है। परिणाम त्रुटि को लेकर बोर्ड को कोई शिकायत नहीं मिली है।

सलेक्शन की थी उम्मीद
अकबर के मुताबिक पिछली बार रीट परीक्षा की मेरिट में 120 अंक वालों का सलेक्शन हो गया था। ऐसे में उसे भी उम्मीद है कि उसका सलेक्शन हो जाएगा। पिछली बार अकबर के हिंदी में 30, साइकोलॉजी के 30, सामान्य विज्ञान के 60 और द्वितीय भाषा के 30 अंक थे।

REET Result 2021 रीट रिजल्ट पर अपनी शिकायत ऐसे दर्ज करेंREET Result 2021 रीट रिजल्ट पर अपनी शिकायत ऐसे दर्ज करें

REET Exam 2021: वसुंधरा राजे ने रीट परीक्षा में लगाया धांधली का आरोपREET Exam 2021: वसुंधरा राजे ने रीट परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
REET Result 2021 The Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2021 conducted by the Rajasthan Board of Secondary Education is not getting rid of controversies. After the paper leak on the first exam day and after that the dummy candidates were caught, now a big mess has come to the fore in the result as well. A candidate resident of Gajsinghpura, Jodhpur, had given the Sanskrit examination, but the board released his result in English. It is surprising that in this examination of 30 marks, the candidate failed by giving 7 marks. The case is of Mohammad Akbar Ali, a resident of Gajsinghpura, Jodhpur.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X