NEET PG Registration 2023: नीट पीजी 2023 पंजीकरण को लेकर अधिसूचना जारी, 7 जनवरी से आवेदन शुरु

NEET PG Registration 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेश इन मेडिकल साइंसेज (NBMES) ने नीट पीजी परीक्षा 2023 के माध्यम से विभिन्न मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। एनबीईएमएस द्वारा ये अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस साल नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन करने वाले वह natboard.edu.in वेबसाइट से नीट पीजी 2023 की अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

एनबीईएमएस द्वारा नीट पीजी 2023 अधिसूचना परीक्षा तिथियों और आवेदन प्रक्रिया को के संबंध में जानकारी देने के लिए जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार आपको बता दें की नीटी पीजी 2023 की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा। जिसकी आवेदन प्रक्रिाय शनिवार, 7 जनवरी 2023 यानी आज से शुरु की जाएगी। प्रक्रिया की शुरुआत होते ही छात्र नीटी पीजी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि आवेदन विंडों को दोपहर 3 बजे खोला जाएगा, जिसके बाद ही छात्र ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन विडों 27 जनवरी 2023 रात 11:55 बजे तक ही खुली रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आवेदन प्रक्रिया समय रहते पूरी करें।

NEET PG Registration 2023: नीट पीजी 2023 पंजीकरण को लेकर अधिसूचना जारी, 7 जनवरी से आवेदन शुरु

नीटी पीजी 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना की तिथि - 7 जनवरी 2023
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत - 7 जनवरी 2023, दोपहर 3 बजे
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि - 27 जनवरी 2023, रात 11:55 बजे
नीट पीजी 2023 परीक्षा तिथि - 5 मार्च 2023
नीट पीजी 2023 रिजल्ट - 31 मार्च

नीट पीजी 2023 : वेबसाइट
1. https://natboard.edu.in
2. https://nbe.edu.in

नीटी पीजी के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऊपर दी हुई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

नीट पीजी 2023 के लिए कैसे आवेदन करें?
चरण 1 - नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर लेटस्ट सेक्शन में दिए गए नीट पीजी 2023 के आवेदन पत्र के लिकं पर क्लिक करें।
चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लॉगिन क्रिएट करें।
चरण 4 - लॉगिन आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भर दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 5 - आवेदन शुल्क का भुगातन कर सबमटि के बटन पर कल्कि कर पत्र सबमिट करें।
चरण 6 - भविष्य के लिए आवेदन पत्र का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट भी लें।

नीट पीजी 2023 के परीक्षा का कंप्यूटर आधिरित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। नीट पीजी की परीक्षा पोस्टग्रेजुएशन कोर्स जैसे एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए की जाती है जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

UBSE UK Board Date Sheet 2023 Time Table PDF Download | यूके बोर्ड डेट शीट 2023 टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोडUBSE UK Board Date Sheet 2023 Time Table PDF Download | यूके बोर्ड डेट शीट 2023 टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड

Explained Parenting Tips: ऑनलाइन गेम के नुकसान, बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षितExplained Parenting Tips: ऑनलाइन गेम के नुकसान, बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The National Board of Examinations in Medical Sciences (NBMES) has released a notification for students seeking admission to various medical programs through NEET PG exam 2023. This notification has been released by NBEMS on the official website in PDF format. Candidates who applied for NEET PG 2023 this year can download NEET PG 2023 notification from natboard.edu.in website.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X