मैकेनिक के बेटे ने कैट में किया कमाल, मिली 99.78 पर्सेंटाइल

कॉमन एडमिशन टेस्ट-2022 (कैट) परीक्षा के नतीजों में कई छात्रों ने ना केवल सफलता हासिल की बल्कि मनचाही रैंक भी पाई है। जिससे उन्हें अपनी पसंद के संस्थानों में दाखिला मिल सकेंगा।

कॉमन एडमिशन टेस्ट-2022 (कैट) परीक्षा के नतीजों में कई छात्रों ने ना केवल सफलता हासिल की बल्कि मनचाही रैंक भी पाई है। जिससे उन्हें अपनी पसंद के संस्थानों में दाखिला मिल सकेंगा। कैट परीक्षा में कुल 11 पुरुष छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों में से दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के हैं। इस मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले 11 पुरुष उम्मीदवारों में से 10 गैर-इंजीनियर छात्र हैं।

मैकेनिक के बेटे ने कैट में किया कमाल, मिली 99.78 पर्सेंटाइल

इन्हीं छात्रों में से एक रजिन मंसूरी ने भी कैट की परीक्षा दो बार पास की है। रजिन के पिता एसी मैकेनिक हैं और उन्होंने बहुत कम सुविधा और संसाधनों के साथ परीक्षा पास की है। पिछले प्रयास में रजिन को 96.2 पर्सेंटाइल मिला था। लेकिन अब दूसरे प्रयास में रजिन को 99.78 पर्सेंटाइल मिले है। अब उन्हें आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंग्लोर जैसे संस्थान में दाखिला मिल रहा है।

रजिन का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण स्कूल से ही पढ़ाई स्कॉलरशिप पाकर की है। उन्होंने साल 2021 में बिना कोचिंग के में परीक्षा में 96.20 पर्सेंटाइल स्कोर किया। इस बार दोबारा परीक्षा में 99.78 पर्सेंटाइल प्राप्त किया।

कैट परीक्षा में पर्सेंटाइल पाने वाले छात्र
100 पर्सेंटाइल 11 सभी पुरुष
99.99 पर्सेंटाइल 22 पुरुष-21, महिला-1
99.98 पर्सेंटाइल 22 पुरुष-19, महिला-3

एक अन्य छात्र ने 12वीं बार यह परीक्षा 100 पर्सेंटाइल के साथ पास की है। यह छात्र अपनी पहचान साझा नहीं करना चाहता है। यह छात्र आईएमएस लर्निंग रिसोर्सेज मुंबई की फैकल्टी के सदस्य हैं। आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन और आईआईएम कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखी है।

यह केवल कैट के डिफिकल्टी लेवल को टेस्ट करने के लिए अक्सर परीक्षा में बैठते हैं। यह बदलते एग्जाम व क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को समझने के लिए इस परीक्षा को देते हैं। यह अब तक करीब 16 बार कैट की परीक्षा दे चुके हैं, जिसमें से 12 बार उन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

पिछले 5 साल में कोई भी महिला छात्र नहीं कर पाई 100 पर्सेंटाइल स्कोर: जानकारी के अनुसार यह लगातार पांचवां साल है, जब कोई भी महिला उम्मीदवार कैट परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने में सफल नहीं हुई है। साल 2021 में, कुल 9 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, जिनमें से सभी पुरुष छात्र थे। वहीं साल 2020 में कुल 9 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था और ये सभी पुरुष थे।

साल 2019 में फीमेल कैटेगरी की टॉपर ने 99.89 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए थे। रौनक मजूमदार ने 2018 में 100 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। जिसमें शीर्ष स्थानों पर कोई महिला नहीं थी। साल 2017 में 20 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिला था, जिसमें टॉप 20 महिला उम्मीदवार थीं।

Tips: आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं, जानिए बेस्ट टिप्सTips: आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं, जानिए बेस्ट टिप्स

Career Tips: काम को बेहतर बनाने के लिए गांठ बांध लें ये 7 बातCareer Tips: काम को बेहतर बनाने के लिए गांठ बांध लें ये 7 बात

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In the results of Common Admission Test-2022 (CAT) examination, many students not only achieved success but also got desired rank. So that they will be able to get admission in the institutes of their choice. A total of 11 male students got 100 percentile in CAT exam. The students who got 100 percentile are from Delhi, Gujarat, Haryana, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Telangana and Uttar Pradesh. Of the 11 male toppers in this management entrance exam, 10 are non-engineering students.One of these students, Rajin Mansoori, has also cleared CAT twice. Rajin's father is an AC mechanic and he clears the exam with very little facility and resources. In the last attempt, Rajin got 96.2 percentile. But now in the second attempt, Rajin has got 99.78 percentile. Now they are getting admission in institute like IIM Ahmedabad, IIM Bangalore.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X