लॉ स्कूल में प्रवेश के लिए LSAT India 2023 जून सत्र के लिए रजिस्ट्रशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसलिंग (एलएसएटी) परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाता है। एक जनवरी सत्र में और दूसरा जून के सत्र। एलएसएटी इंडिया द्वारा जून 2023 के सत्र के परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए उम्मीदवार 26 मई 2023 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आपको बता दें की एलएसएटी इंडिया 2023 के जनवरी सत्र की परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में 11 जनवरी को समाप्त हुई है, और दूसरी तरफ जून सत्र की परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जारी है। लॉ स्कूल में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार एलएसएटी इंडिया के जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन उसकी आधिकारिक वेबसाइट Discoverlaw.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की जानकारी उम्मीदवारों की सहायता के लिए लेख में नीचे दी गई है।

एलएसएटी इंडिया की परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारत के 20 टॉप लॉ स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वह बीए - एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एलएसएटी द्वारा जून 2023 सत्र की परीक्षा का आयोजन 8 जून 2023 से 11 जून 2023 के बीच किया जाएगा। जो की विभिन्न टाइम स्लॉट के अनुसार तय किया जाएगा। एलएसएटी परीक्षा का पेपर कॉम्प्रिहेंशन आधिरित होगा। इसमें कानून की आवश्यकता और सोच से आधारित प्रश्न आदि से संबंधि प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को भारत के 20 लॉ स्कूलों में प्रवेश प्राप्त होगा।

लॉ स्कूल में प्रवेश के लिए LSAT India 2023 जून सत्र के लिए रजिस्ट्रशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

एलएसएटी जून 2023 सत्र की रजिस्ट्रेशन फीस

एलएसएटी जून सत्र 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 3,900 रुपये का भुगातन करना होगा। यदि उम्मीदवारों द्वारा जनवरी और जून दोनों के सत्रों की परीक्षा के लिए आवेदन एक साथ किया गया है तो इसका आवेदन शुल्क 7,998 रुपये है। आइए आपको अन्य शुल्क के बारे में जानकारी दें।

एलएसएटी जून 2023 सत्र का रजिस्ट्रेशन शुल्क - 3999 रुपये
प्रीप्टेस्ट - 100 रुपये
सुपरप्रेप ऑनलाइन - 1,199 रुपये
एलएसएसी लॉप्रेप्सम सिल्वर सीरीज 1 कलेक्शन (03 प्रैक्टिस टेस्ट) - 1,999 रुपये
एलएसएसी लॉप्रेप्सम गोल्ड सीरीज 1 कलेक्शन (05 प्रैक्टिस टेस्ट) - 3,499 रुपये
एलएसएसी लॉप्रेप्सम प्लेटिनम कलेक्शन (10 प्रैक्टिस टेस्ट) - 6,899 रुपये

कैसे करें एलएसएटी जून 2023 के सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन?

1. एलएसएटी जून 2023 के सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Discoverlaw.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एलएसएटी इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
3. लिकं खुलने के बाद उम्मीदवारों को नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के माध्यम से खुद को रजिस्ट्रर करना है।
4. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आगे बढ़ते हुए उम्मीदवार को अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी के साथ शैक्षिक जानकारी को भरना है।
5. पूरी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
6. उम्मदीवार एक बार अपने द्वारा भरी गई जानाकारी को चेक करें और शुल्क का भुगतान करने के लिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करें।
7. आवेदन प्रक्रिया पूरी कर उम्मीदवरा अपने फॉर्म का प्रिंट लें और पीडीएफ भी बनाएं।

Budget 2023: आम जनता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की प्रमुख बातेंBudget 2023: आम जनता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की प्रमुख बातें

स्टेट बैंक द्वारा SBI CBO भर्ती 2022-23 की मेरिट जारी, ऐसे करें चेकस्टेट बैंक द्वारा SBI CBO भर्ती 2022-23 की मेरिट जारी, ऐसे करें चेक

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Law School Admission Counseling (LSAT) test is conducted in two sessions. One in the January session and the other in the June session. The application process for the June 2023 session has been started by LSAT India. For which candidates can submit applications till 26 May 2023. The application process is completely online. Through LSAT India test candidates can get admission in 20 law schools in India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X