जेईई मेंस फेज 2 के आवेदन शुरु, जानिए कैसे करें पंजीकरण

जेईई मेंस 2022 फेज 2 के पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जून से शुरु हो चुकी हैं। जेईई के पंजीकरण की आखिरी तिथि 30 जून 2022 है। जिन छात्रों ने जेईई फेज के लिए आवेदन कर शुल्क भरा था और अब वह फेज में एक बार फिर आवेदन करना चाहते हैं उन छात्रों को अपने पूराने पंजीकरण विवरण के माध्यम से लॉगिन करना है। उन्हें आवेदन पत्र भरने की जरूरत नहीं है इसके बजाए उन्हें केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और सत्र 2 के लिए शहर का चुनाव कर आवेदन शुल्क भरना है। जिन छात्रों नें फेज 1 के लिए आवेदन नहीं किया था उन छात्रों को फेज 2 के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।

जेईई मेंस फेज 2 के आवेदन शुरु, जानिए कैसे करें पंजीकरण

कैसे करें जेईई फेज 2 के लिए आवेदन

• सबसे पहले आपको जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना है।
• जेईई वेबसाइट के होम पेज पर आपको 'जेईई फेज 2 पंजीकरण' पर क्लिक करना है।
• ऐसा करते ही आपकी स्क्रिन पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको नए पंजीकरण पर क्लिक करना है।
• मांगी गई जारी जानकारी भर कर आप जेईई के लिए आवेदन कर पाएंगे।
• पंजीकरण के बाद आप अपना आवेदन पत्र भरने के लिए तैयार हैं।
• आवेदन पत्र भरने का बाद आपको परीक्षा शुल्क भरना है।
• इसके बाद अपने आवेदन पत्र का पीडीएफ जरूर बनाए और साथ ही पत्र का प्रिंट लेना न भूलें।
आपको बता दें कि जेईई फेज 2 की परीक्षा जुलाई महिने की 21,22,23,24,25,26,27,28,29 और 30 तारिख को आयोजित की जाएंगी।


जेईई परीक्षा तिथि

हाल ही में जेईई फेज 1 की आवेदन में सुधार की प्रक्रिया पुरी हुई और छात्र अपने एडमिट कार्ड डाइनलोड करने के लिए तैयाह हैं। फिलहाल फेज 1 के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए है लेकिन जल्द ही जारी किए जाने है। जेईई फेज 1 की परीक्षा 20 जून से 29 जून तक चलेंगी। छात्रों को हमारी सलहा है कि वह समय-समय पर जेईई की आधिकारि क वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखे ताकी किसी भी प्रकार की कोई जरूरी सूचना उनसे छुट न जाए।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
JEE Mains Phase 2 registration has started from 1 of june. The last date of registration is 30 June 2022. Student are requested to fill the registration form in the before the last date. phase 1 register students can apply for phase 2 as well.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X