भारत के आईआईटी संस्थानों की सूची- List of IIT

इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले हर छात्र का केवल एक सपना होता है, आईआईटी में दाखिला लेना। सबसे पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना 1951 में , खड़गपुर में हुआ था। आज की तारिख में भारत में टोटल 23 आईआईटी संस्थान है जिनमें दाखिला लेने के लिए छात्र जेईई की परीक्षा देतें है। हाल ही में जेईई फेज 1 की प्रक्रिया पूरी हुई है और आब परीक्षार्थीयों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। जेईई फेज 1 की परीक्षा इसी महिने यानी जून 20 से 29 के बीच आयोजित की जानी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जेईई फेज 2 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जून से हो गई है और इसकी अंतिम तिथि जून 30 है। छात्रों को सलाह है कि वह आवेदन पत्र समय रहते भर दें।

भारत के आईआईटी संस्थानों की सूची- List of IIT

जेईई दो भागों में होता है- जेईई मेंस और जेईई एडवांस, इस परीक्षा के दोनों भागों में पास हुए छात्रों को अपनी पसंद का आईआईटी कॉलेज चुनने को मिलता है। इसलिए आज हम आपके लिए भारत के सभी आईआईटी की लिस्ट साझा रहे हैं।

भारत के सभी IIT संस्थानों की लिस्ट

भारते में 23 आईआईटी संस्थान है जिनमें आप दाखिला ले सकते हैं। जो कि इस प्रकार है-

क्रमांक आईआईटी नाम राज्य स्थापना वर्ष

1.

आईआईटी खड़गपुर पश्चिम बंगाल 1951
2. आईआईटी बॉम्बे महाराष्ट्र 1958
3. आईआईटी मद्रास तमिलनाडु 1959
4. आईआईटी कानपुर उत्तर प्रदेश 1959
5. आईआईटी दिल्ली दिल्ली 1961
6. आईआईटी गुवाहाटी असम 1994
7. आईआईटी रुड़की उत्तराखंड 2001
8. आईआईटी रोपड़ पंजाब 2008
9. आईआईटी भुवनेश्वर ओडिशा 2008
10. आईआईटी गांधीनगर गुजरात 2008
11. आईआईटी हैदराबाद तेलंगाना 2008
12. आईआईटी जोधपुर जोधपुर 2088
13. आईआईटी पटना बिहार 2008
14. आईआईटी इंदौर मध्यप्रदेश 2009
15. आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश 2009
16. आईआईटी वाराणसी उत्तर प्रदेश 2012
17. आईआईटी पलक्कड़ केरल 2015
18. आईआईटी तिरुपति आंध्र प्रदेश 2015
19 आईआईटी धनबाद झारखंड 2016
20. आईआईटी भिलाई छत्तीसगढ़ 2016
21. आईआईटी धारवाड़ कर्नाटका 2016
22. आईआईटी जम्मू जम्मू और कश्मीर 2016
23. आईआईटी गोवा गोवा 2016

टॉप 10 IIT के नामों की बात करें तो उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

क्रमांकटॉप 10 आईआईटी
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी कानपुर
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी रुड़की
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. आईआईटी हैदराबाद
9.

आईआईटी धनबाद

10.आईआईटी इंदौर

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा-NIRF के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास सभी आईआईटी संस्थानो की लिस्ट में टॉप पर आता है। हर छात्र जेईई परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करने का प्रयत्न करता है ताकी वह इन टॉप आईआईटी में दाखिला ले सके।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every engineering aspirant dream to get admission in Top IITs. Toady here we are sharing a list of top 10 IIT campus anf the whole list of IITS in India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X