ICAI CA Result 2022 जयपुर के गोयल ने गाड़े झंडे, रक्षिता वंदिता ने किया नाम रोशन

ICAI CA Final Result 2022 भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली ने मई-2022 में आयोजित फाइनल परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई 2022 को घोषित किए। सीए रिजल्ट 2022 टॉपर लिस्ट के अनुसार, एआईआर टॉप 50 में जयपुर से 6 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई

ICAI CA Final Result 2022 भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली ने मई-2022 में आयोजित फाइनल परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई 2022 को घोषित किए। सीए रिजल्ट 2022 टॉपर लिस्ट के अनुसार, एआईआर टॉप 50 में जयपुर से 6 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। सीए रिजल्ट में अक्षत गोयल ने एआईआर 2 रैंक के साथ सिटी में टॉप किया है। वंदिता सौकिया 13 एआईआर के साथ दूसरे और रक्षिता खंडेलवाल 33 एआईआर के साथ थर्ड सिटी टॉपर बनीं हैं। पिछली बार फरवरी में घोषित फाइनल परिणामों से तुलना करें तो उस वक्त दोनों ग्रुप में 820 स्टूडेंट्स शामिल हुए। दोनों का पासिंग परसेंट 17.92 रहा था। इस बार 771 स्टूडेंट्स दोनों ग्रुप में अपीयर हुए, दोनों का पासिंग परसेंट 16.73 रहा है। परिणाम में 1.19% की मामूली गिरावट रही।

ICAI CA Result 2022 जयपुर के गोयल ने गाड़े झंडे, रक्षिता वंदिता ने किया नाम रोशन

कुल मिलाकर जयपुर के परिणाम बेहतर रहे, क्योंकि ओवरऑल गिरावट मुश्किल से 1% की है। इस बार न्यू सिलेबस में टॉप 50 में से 6 स्टूडेंट्स शामिल हुए, पिछली बार केवल 3 स्टूडेंट्स ही जगह बना पाए थे। जयपुर शाखा अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता के अनुसार, अक्षत गोयल पहले, वंदिता सौकिया दूसरे, रक्षिता खंडेलवाल तीसरे, तनु जिंदल चौथे, अंशुल राठी पांचवें और नमन सांघी छठे स्थान पर रहे। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए रोहित रुवाटिया के अनुसार, आईसीएआई ने इस बार फाइनल में केवल न्यू सिलेबस के परिणाम जारी किए हैं। सिलेबस में हो रहे बदलावों के कारण फरवरी-2022 में ही ओल्ड सिलेबस के साथ आखिरी बार सीए फाइनल परिणाम जारी किए गए थे।

AIR 2: अक्षत गोयल
AIR 33: रक्षिता
AIR 13: वंदिता सौकिया
AIR 34: तनू जिंदल
AIR 50: नमन सांघी

कोचिंग पर निर्भर न रहें
2019 इंटरमीडिएट में भी पहले स्थान पर रह चुके अक्षत कहते हैं कि मैं कहूंगा कोचिंग पर पूरी तरह निर्भर न रहें। खुद के नोट्स बनाकर पढ़ें। लगातार रिवीजन करें। मेरे पूरे साल के स्टडी का कोर एरिया यह रहा है कि पहले प्लानिंग की। ताजगी के लिए कभी चेस खेला तो कभी सिंथेसाइजर बजाया। पिता और बहन सीए हैं, इसलिए उनकी गाइडलाइन काम आई।

खुद के नोट्स बनाएं
एआईआर 13 हासिल करने वाली वंदिता सौकिया ने कहा- पापा बिजनेसमैन और मां टीचर हैं। अकाउंट्स में 100 में से 100 अंक आए तो लगा सीए बनूं। खुद को मोटिवेट करने के लिए अपने इंटरव्यू परफॉर्मेंस देखती थी। स्टडी मटीरियल्स के अलावा खुद के नोट्स पर निर्भर रही। लगातार मॉक टेस्ट दिए। पहले प्रयास में सीए फाइनल किया।

खुद पर भरोसा रजरूरी
महारानी कॉलेज से बीकॉम कर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट रहने वाली जयपुर की ही रक्षिता खंडेलवाल ने एआईआर रैंक 33 हासिल की है। वे कहती हैं, स्कूल दिनों से मैं पढ़ाई में होशियार थी तो स्कूल टीचर ने मुझे सीए बनने के लिए प्रोत्साहित किया। खुद पर भरोसा रखना जरूरी है। कॉर्पोरेट सेक्टर में एक्सपीरियंस लेने के बाद आईएएस बनने के इरादे से यूपीएससी की तैयारी करूंगी।

UPSC Exam Tips: IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजीUPSC Exam Tips: IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजी

IGNOU Free UPSC Coaching इग्नू फ्री यूपीएससी सिविल सेवा कोचिंग के लिए आवेदन शुरूIGNOU Free UPSC Coaching इग्नू फ्री यूपीएससी सिविल सेवा कोचिंग के लिए आवेदन शुरू

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
ICAI CA Final Result 2022 Toppers List Interview : Indian CA Institute New Delhi declared the results of the final examinations held in May-2022 on 15 July 2022. According to the CA Result 2022 topper list, 6 students from Jaipur have made it to the AIR Top 50. Akshat Goyal has topped the city with AIR 2 rank in the CA result. Vandita Soukia became the second city topper with 13 AIR and Rakshita Khandelwal with 33 AIR became the third city topper. When compared with the final results declared last time in February, 820 students appeared in both the groups at that time. The passing percentage of both was 17.92. This time 771 students appeared in both the groups, the passing percentage of both is 16.73. There was a slight decline of 1.19% in the result.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X