HBSE 12th Topper 2022 List हरियाणा बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट, एचबीएसई 12वीं पास प्रतिशत डिटेल चेक करें

हरियाणा बोर्ड नें आज 15 जून को आखिरकार कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए। कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल तीनों रैंके लड़कियों ने अपने नाम की। जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वह छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसकी के साथ हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है।

HBSE 12th Toppers 2022 List: Check Haryana Board 12th Topper List, HBSE 12th Pass Percentage Details

एचबीएसई कक्षा 12वीं का पास प्रतीशत

इस साल एचबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल का पास प्रतिशत 87.08% है। जिसमें लडंकियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से बाजी मार ली। लड़को की तुलना में इस बार फिर लड़कियों नें ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले साल की तुलाना में इस साल छात्रों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।

सरकारी स्कूलों के मुकाबले प्राइवेट स्कूलों के छात्रों का भी इस साल प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा। जहां सरकारी स्कूलों का परा प्रतिशत 86.45% है, वहीं प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 89.72% है।

साल 2020 का पास प्रतिशत

साल 2020 का पास प्रतिशत 82.04 था। साल 2020 में भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा था।

विषय पास प्रतिशत
साइंस 82.55
कॉमर्स 80.34
आर्ट्स 78.08

खैर 2021 में तो परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी लेकिन उस सभी छात्रों को पास कर दिया गया था। इस हिसाब से उस साल का पास प्रतिशत 100% रिकॉर्ड किया गया।


2.45 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल

इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2,45,685 छात्र शामिल हुए। जिनमें से 2,13,949 छात्रों ने परीक्षा पास की।

एचबीएसई कक्षा 12वीं टॉपर्स लिस्ट

जैसा कि आपको बताया गया कि इस साल कक्षा 12वीं कि बोर्ड परिक्षा में लड़कियों ने लड़को से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल की तरह इस साल भी तीनों रैकों पर लड़कियों ने अपनी जगह बनाई।

रैंकनाम अंक
काजल प्रथम स्थान 498
मुस्कान द्वितीय 496
साक्षी द्वितीय 496
श्रुती तृतीय स्थान 495
पूनम तृतीय स्थान 495

पिछले साल एक साथ पहली रैंक हासिल करने वाली चार लंडकियां थी। आइए उनके नाम भी जाने-

नाम

अंक

मनीषा 499
पुष्पा 498
सैयाम 498
भावना यादव 496
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
HBSE topper list is released no official website of Haryana board. Haryana board is is out. Student who haven't checked their result yet please visit official website to check your result. Haryana board pass percentage 87.08%.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X