CSIR UGC NET 2022 Scorecard Download: एनटीए ने सीएसआईआर नेट 2022 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर नेट 2022 की परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जारी किए गए रिजल्ट जून 2022 के सत्र के हैं। जिसकी परीक्षा का आयोजन 16 से 18 सितंबर 2022 के बीच किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने सीएसआईआर नेट 2022 जून सत्र की परीक्षा दी थी वह सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए द्वारा नेट की परीक्षआ का आयोजन साल में दो बार किया जाता है जून सत्र में और दिसंबर सत्र में। जून सत्र का रिजल्ट आज एनटीए द्वारा घोषित किया गया है। उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के आसन चरण लेख में नीचे दिए गए हैं। जिसके माध्यम से वह आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा का आयोजन 16,17 और 18 अक्टूबर को ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस परिक्षा के माध्यम से किया गया था। एनटीए द्वारा भारत की 166 शहरों में 307 परीक्षा सेटंर बनाएं गए थें जहां परीक्षार्थियों ने जाकर सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा दी थी।

CSIR UGC NET 2022 Scorecard Download: एनटीए ने सीएसआईआर नेट 2022 का रिजल्ट किया जारी

सीएसआईआर नेट 2022 के लिए 2.21 लाख आवेदन

सीएसआईआर नेट 2022 की परीक्षा के लिए 2,21,746 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से केवल 1,62,084 के आस-पास उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसका रिजल्ट एनटीए द्वारा आज सुबह में घोषित किया गया है.

सीएसआईआर परीक्षा 2022 के आंकड़े

विषय परीक्षा तिथियां कैंडिडेट एजमिटेड कैंडिडेट उपस्थित हुए
अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन और प्लेनेटरी साइंस 16 सितंबर, 2022 8,105 5,597
फिजिकल साइंस 16 सितंबर, 2022 37,310 26,516
मैथमेटिकल साइंस 16 सितंबर, 2022 42,870 30,942
लाइफ साइंस 17 सितंबर, 2022 41,897 32,631
लाइफ साइंस 17 सितंबर, 2022 41,782 30,024
कैमिकल साइंस 17 सितंबर, 2022 49,782 36,374
कुल 2,21,746 1,62,084

कैसे करें सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 का स्कोर कार्ड डाउनलोड

चरण 1 - परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना है।

चरण 2 - वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "ज्वाइंट सीएसआईआ यूजीसी नेट 2022 जून एग्जामिनेशन" के लिंक पर क्लिक करना है।

चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा। (सीएसआईआर स्कोर कार्ड डाउनलोड डायरेक्ट लिंक)

चरण 4 - नए खुले इस पेज पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पेज पर उम्मीदवारों को आवदन फॉर्म की संख्या, अपनी जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड भरकर समबिट के बटन पर क्लिक करना है।

चरण 5 - सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 जून सत्र का रिजल्ट आ जाएगा।

चरण 6 - उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट भी जरूर लें।

MPPEB Admit Card 2022 Download Link एमपीपीईबी ग्रुप 1 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करेंMPPEB Admit Card 2022 Download Link एमपीपीईबी ग्रुप 1 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें

Sardar Patel Jayanti 2022:सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े 10 रोचक तथ्यSardar Patel Jayanti 2022:सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े 10 रोचक तथ्य

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
National Testing Agency (NTA) has declared the results of CSIR NET 2022 exam. The released results are for the June 2022 session. Candidates who had appeared for the CSIR NET 2022 June session exam can download it by visiting the official website of CSIR NET https://csirnet.nta.nic.in/. The exam was conducted in 307 exam centers in 166 cities.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X