CGBSE Exam 2022 सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए संडे को भी लगेगी क्लास

CGBSE Exam 2022 Latest News छत्तीसगढ़ में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। सीजी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखकर कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं। सरकारी स्कूलों में करीब 50 फीसदी छात्र आए, जबकि निजी स्क

By Careerindia Hindi Desk

CGBSE Exam 2022 Latest News छत्तीसगढ़ में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। सीजी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखकर कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं। सरकारी स्कूलों में करीब 50 फीसदी छात्र आए, जबकि निजी स्कूलों में 35 प्रतिशत से भी कम बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर, ने सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 के लिए सभी छात्रों की उपस्तिथि स्कूलों में अनिवार्य की है, इसके साथ ही रविवार को भी छात्रों के लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी। सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।

CGBSE Exam 2022 सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए संडे को भी लगेगी क्लास

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 में 2 मार्च से शुरू हो रही है। सीजीबीएससी परीक्षा 2022 के लिए 15 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि रविवार को भी स्कूलों में कक्षाएं लगाई जाएं। कोरोना के कारण, 38 दिन स्कूल बंद रहे, जिसकी भरपाई एक्स्ट्रा क्लासेज से की जाएगी। यह नियम सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, एक्सट्रा क्लास के दौरान सामान्य बच्चों के साथ साथ पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर अधिक फोकस किया जाएगा। जिसमें छात्रों से सीजी बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के जवाब लिखने के टिप्स बताए जाएंगे। इसके साथ साथ छात्रों की मदद के लिए क्वेश्चन बैंक भी तैयार किया जाएगा, ताकि परीक्षा में किस-किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, इसपर फोकस रहे।

एक्सट्रा क्लास में हर छात्र से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जाएगा, हर विषय में उनकी जानकारी ली जाएगी, ताकि उनके कमजोर विषयों पर अधिक महनत कराई जाए। छात्रों की समस्या के हिसाब से स्कूल टीचर बच्चों का टाइम टेबल सेट करेंगे। जिन जिन बच्चों की किसी विषय विशेष में समस्या है, उनके लिए अलग से क्लास लगाई जाएगी, ताकि वह परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।

जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा के अनुसार, कोरोना के कारण कई बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का काफी नुकसान हुआ है। कोरोना संक्रमण दर कम होने के तुरंत बाद, स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि परीक्षा के लिए बचे हुए दिनों का सही उपयोग किया जाए। इसके लिए भी सरकारी और निजी स्कूल प्रबंधन भी सहमत हो गए हैं।

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में न सिर्फ छात्रों को अच्छे नंबर प्राप्त करें, बल्कि ज्यादा संख्या में छात्र पास भी हों इस पर अधिक फॉक्स है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले और ब्लॉक के कई अफसरों ने 70 से ज्यादा स्कूल के प्राचार्यों स्कूल में बैठक ली। इसके साथ ही बैठक में एडमिशन समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई थी।

Rajasthan School Reopen राजस्थान पूरी तरह अनलॉक, 16 से खुलेंगे सभी स्कूलRajasthan School Reopen राजस्थान पूरी तरह अनलॉक, 16 से खुलेंगे सभी स्कूल

UP School Reopen Guidelines उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगेUP School Reopen Guidelines उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
CGBSE Exam 2022 Latest News: Schools have been reopened in Chhattisgarh. Keeping in mind the CG Board Exam 2022, schools from class 10th to 12th have been opened. About 50 percent of the students came in government schools, while less than 35 percent of the children in private schools registered. The Board of Secondary Education, Raipur has made the attendance of all the students compulsory in the schools for the CG Board 10th 12th Examination 2022.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X