CBSE प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के लिए मानदंड जारी, मेडिकल इमरर्जेंसी ट्रेनिंग भी

CBSE Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में लेगा। ऐसे में दोनों टर्म के लिए अलग-अलग इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित किए जाएंगे।

By Careerindia Hindi Desk

CBSE Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में लेगा। ऐसे में दोनों टर्म के लिए अलग-अलग इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए मार्किंग स्कीम और शेड़्यूल जारी कर दिया गया है। 10वीं के 20 अंक के इंटरनल असेसमेंट को 10-10 अंकों में बांटा जाएगा। 12वीं के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को भी 15-15 अंकों में बांटा गया है। इसके लिए बोर्ड ने चैप्टर वाइज शेड्यूल स्कूलों को भेजा है।

CBSE प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के लिए मानदंड जारी, मेडिकल इमरर्जेंसी ट्रेनिंग भी

बोर्ड ने कहा है कि जुलाई से नवंबर तक के प्रोजेक्ट वर्क की जानकारी ऑनलाइन मोड में अपलोड करनी होगी। बोर्ड ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वो सारे डॉक्युमेंट्स और डाटा का ऑनलाइन ब्यौरा रखे। नवंबर की परीक्षा के लिए सितंबर और अक्टूबर के प्रोजेक्ट वर्क पर असेसमेंट होगा। विद्यार्थियों को वाइवा के लिए भी तैयारी करनी होगी।

सीबीएसई बोर्ड अब स्कूलों में फर्स्ट एड और मेडिकल इमरर्जेंसी केयर की ट्रेनिंग देगा। बोर्ड ने जारी सर्कुलर में कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में स्वास्थ्य और सेफ स्कूलिंग वातावरण को सुधारने और उसके प्रति सभी को जागरूक करना है। कोविड 19 महामारी के बाद स्कूलों के सभी स्टेकहोल्डर की जिम्मेवारी स्कूलों के माहौल को सुरक्षित रखने की बढ़ जाती है।

ऐसे में बोर्ड एक कंप्रिहेंसिव ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगा। यह प्रोग्राम स्कूल नर्स, काउंसलर और वेलनेस टीचर के लिए आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग में फिजिकल और मेंटल हेल्थ केयर इमरजेंसी के बारे में बताया जाएगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट विथ ओरिएंटेशन सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम एक्सप्रेशंस इंडिया के कोलैबोरेशन के साथ किया गया है।

इसके लिए स्कूल स्टॉप नर्स और काउंसलर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 20 अक्टूबर तक [email protected] दिए गए मेल पर अप्लाई कर सकते हैं। बाकी की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है।

CBSE Improvement Result 2021 Check Direct Link सीबीएसई इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक से चेक करेंCBSE Improvement Result 2021 Check Direct Link सीबीएसई इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक से चेक करें

CBSE 10th Result 2021 Check Link: सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2021 घोषित, चेक करेंCBSE 10th Result 2021 Check Link: सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2021 घोषित, चेक करें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
CBSE Exam 2022: This time the CBSE board will take the 10th and 12th examinations in two terms. In this case, separate internal assessment and practical examination will be conducted for both the terms. The board has released the marking scheme and schedule for this. The internal assessment of 20 marks of 10th class will be divided into 10 marks each. The practical and internal assessment of class 12th is also divided into 15 marks each. For this, the board has sent the chapter wise schedule to the schools.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X