CBSE News सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आगामी सत्र के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 को फिर से एक ही टर्म में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

By Careerindia Hindi Desk

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आगामी सत्र के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 को फिर से एक ही टर्म में आयोजित करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए कक्षा 10वीं व 12वीं करिक्युलम के अनुसार परीक्षा एक टर्म में होगी। 33 पन्नों के करिक्युलम में लिखा गया है कि बोर्ड एग्जाम पूरे सिलेबस को कवर करेगा। वहीं जब पिछले साल 2 हिस्सों में सिलेबस को बांटा गया था तब करिकुलम में इस बात का उल्लेख किया गया था कि सिलेबस के 2 हिस्से होंगे।

CBSE News सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

वहीं 12वीं की पढ़ाई के बाद या साथ-साथ अधिकांश छात्र कॉम्पटीशन की तैयारी भी करते हैं, जिसके लिए उन्हें अलग से पढ़ना होता है। सीबीएसई के सूत्रों के अनुसार कॉम्पीटिटिव बेस्ड पढ़ाई होगी और रियल लाइफ सिचुएशन बेस्ड सवाल होंगे, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धा पैदा होगी और क्षमता सिद्ध करने का मौका मिलेगा।

सीबीएसई मार्च के अंत या अप्रैल के शुरुआत में साल भर का करिक्युलम जारी करता है। जिसके अनुसार सिलेबस तय होता है। सीबीएसई के सूत्रों के अनुसार यह सिलेबस वो ही होगा जो 2019-2020 में था। साथ ही जो टॉपिक्स व सब टॉपिक्स कोरोना से पहले 2020-21 में जोड़े गए थे, उन्हें भी जुड़ने की संभावना होगी। इससे सिलेबस में बढ़ोत्तरी नहीं होगी लेकिन जो टॉपिक्स कोर्स की कटौती में हटाए गए थे वो अब पढ़ने होंगे। वहीं कुछ टॉपिक्स कटौती के चलते मर्ज (मिलाए) किए गए थे वो भी अब 2019-20 की तरह पहले जैसे हिस्सों में किए जाएंगे।

CBSE News सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 मार्च को सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। ये घोषणा नोटिफिकेशन के जरिए स्कूलों तक पहुंचाई गई। स्कूल में चेकिंग के दौरान गलतियां सामने आई थी। इस वजह से 16 दिसंबर को चेकिंग स्कीम बदली गई और बची परीक्षाओं की चेकिंग सेल्फ सेंटर की जगह सीबीएसई सेंटर पर हुई। ऐसे में नोटिफिकेशन के मुताबिक़ देश के 60 स्कूलों का परिणाम रोका गया।

सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक इनमें से करीब 10 प्रतिशत स्कूल जयपुर के थे। जिनका परिणाम कई कारणों से रोका गया। सीबीएसई जयपुर कोऑर्डिनेटर अशोक वैद ने बताया कि दो बोर्ड्स का निर्णय सिर्फ बच्चों की सहूलियत को देखते हुए लिया गया। साथ ही एग्जाम सेंटर भी उनका स्कूल ही रखा गया ताकि इन्फेक्शन का डर न हो। लेकिन इससे नुकसान यह हुआ कि देशभर में मॉनिटरिंग को लेकर शिकायतें दर्ज हुई। कोरोना के असर कम होने पर अब 1 बार ही बोर्ड्स होंगे। जिसका नोटिफिकेशन जल्द बोर्ड जारी करेगा।

CBSE Result Revaluation सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, आवेदन ऐसे करेंCBSE Result Revaluation सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, आवेदन ऐसे करें

CBSE 12th Result 2022 OUT सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022, छात्रों को यहां से प्राप्त करना होगा स्कोरCBSE 12th Result 2022 OUT सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022, छात्रों को यहां से प्राप्त करना होगा स्कोर

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Central Board of Secondary Education CBSE has decided to conduct the CBSE Board Exam 2023 again in a single term for the upcoming session. As per the Class 10th and 12th Curriculum issued by CBSE, the examination will be held in one term.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X