6 October 2022 Current Affairs: 6 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

6 October 2022 Current Affairs भारत में हर साल कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जो अच्छे बड़े पदों पर छात्रों को नौकरी प्रदान करते हैं। इसके अलावा यूपीएसई, रेलवे और अन्य परीक्षाएं भी शमिल होती है जिसके लिए छात्र दिन रात पढ़ाई करते हैं। हर साल लाखों लोग इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण विषय है। इन परीक्षाओं में डेली करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न आते हैं जिसमें आपकी सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज रोज के लेटेस्ट करेंट अफेयर्स आप तक पहुंचाता है। देश-दुनिया में हो रह गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए चाहे वह किसी परीक्षा की तयारी करने वाला छात्र हो या फिर को सेकेंडरी कक्षा की विद्यार्थी हो। आज के इस युग में करेंट अफेयर्स हर एक व्यक्ति के लिए आवश्क है। इस दौर में हर छात्र प्रतिस्पर्धा में लगा हुआ है ऐसे में आपको जितना ज्यादा ज्ञान हो उतना आपके लिए अच्छा होता है। ऐसे में अपना ज्ञान और अधिक बढ़ाने के लिए छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स के बारे में नॉलेज रखना और आवश्यक है। ताकि आपको ज्ञात रहे की आपके आस-पास किस प्रकार की गतिविधियां हो रही है। आइए आपको बताएं 6 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में।

6 October 2022 Current Affairs: 6 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

आज के टॉप करेंट अफेयर्स

1. नोबल पुरस्कार 2022 विजेता ( केमिस्ट्री)

नोबल पुरस्कार विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है। जो कई क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है। यह पुरस्कार चिकित्सा, फिजिक्स, साइंस, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, साहित्य और शांति में दिया जाता है। इस वर्ष केमिस्ट्री के क्षेत्र में कैरोलिन आर. बर्टोसी, मॉर्टन मेल्डेल और के.बैरी शार्पलेस को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन्हें ये पुरस्कार "क्लिक केमिस्ट्री" में उनके कार्य को लेकर दिया गया है। के.बैरी शार्पलेस का ये दूसरा नोबल पुरस्कार है।

2. जम्मू में 1960 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू में 263 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं के लिए करीब 1960 करोड़ रुपये का खर्चा तय किया गया है। जिसमें से 181 परियोजनाओं जिनका खर्चा 1460 करोड़ है उनका शिलान्यास किया जाएगा और 82 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जिसका खर्चा 500 करोड़ का है। जम्मू राज्य को समाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए इन परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है।

3. जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी समुदाय के लिए आरक्षण

जम्मू और कश्मीर की पहाड़ी समुदायों को एसटी श्रेणी में रखने की बात भी कही गई। बारामूला की अपनी रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने वहां के लोगों को संबोधित करत हुए इस बात की घोषणा की। इस आरक्षण को लेकर न्यायमूर्ति जीडी शर्मा द्वारा आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी। जिसमें पहाड़ी लोगों के लिए आरक्षण की सिफारिश की गई।

4. दुबई में हिंदू मंदिर का भव्य उद्घाटन

हाल ही में दुबई में सफेद संगमरमर से बने मंदिर का उद्घाटन 5 अक्टूबर 2022 को किया गया। इस मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थापित किया गया है।

5. भारत के चार शहरों में जियो ने 5G सेवा का परीक्षण

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने चार शहरों में जियो की ट्रायल बेसद सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। जिन चरा शहरों में सर्विस लॉन्च की जाएगी वह हैं- दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता और वाराणसी।

6. पीएम मोदी ने किया एम्स बिलासपुर का उद्घाटन

5 अक्टूबर 2022 को शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया। 247 एकड़ में बने इस अस्पताल में करीब 1,470 करोड़ की लागत लगी है। जिसमें 18 सेप्शलिटी, 17 सुपर सेप्शलिटी डिपार्टमेंट, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बैड जिसमें 64 आईसीयू बेड भी शामिल है।

7. 68वां नेशनल वाइल्डलाइफ वीक

भारत अपना 68वां वाइल्डलाइफ वीक मना रहा है। इस वीक की शुरुआत 2 अक्टूबर 2022 से हुई थी और ये 8 अक्टूबर को संपन्न होगा। इस वीक को मुख्य उद्देश्य पशुओं के जीवन के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। पशुओं को अपने भोजन के लिए न मारकर उन्हें बचाने की लिए प्रोत्साहित करता है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year many competitive examinations are organized in India which provide jobs to the students in good positions. Apart from this, UPSC, Railways and other exams are also included. In these exams, there are many questions of daily current affairs, in which to help you, the page of Career India Hindi brings you the latest current affairs daily. Everyone should be aware of the activities happening in the country and the world, whether he is a student preparing for an examination or a student of secondary class.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X