5 October 2022 Current Affairs: जाने 5 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

5 October 2022 Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षा, रेलवे, यूपीएस और एसएससी जैसी कई परीक्षाओं के लिए भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई ऐसी सराकीर नौकरी की परीक्षाएं होती है जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं और उसका चुनाव भी परीक्षाओं के माध्यम से किया जाता है। इन सभी परीक्षाओं में जीके और करेंट अफेयर्स के कई सवाल आते है। आपको बता दें की केवल परीक्षाओं में ही नहीं कई इंटरव्यू में भी करेंट अफेयर्स के बारे में सवाल पूछे जाते हैं, ये जांचने के लिए क्या आप देश-दुनिया में हो रही गतिविधियों से अवगत है की नहीं। यहां इन सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपकी सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है उम्मीदवारों के लिए डेली करेंट अफेयर्स। इस लेख के माध्यम से आपको डेली लेटस्ट और टॉप करेंट अफेयर्स की जानकारी मिलेगी। जिसके माध्यम से आपको परीक्षा की तयारी करने में सहायता होगी। आइए आपको बताएं 5 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में-

5 October 2022 Current Affairs: जाने 5 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

टॉप करेंट अफेयर्स

1. विश्व शिक्षक दिवस

विश्व शिक्षक दिवस की शुरुआत 1994 में हुई थी। तभी से हर साल इस दिवस को 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व शिक्षक दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में कार्य कर रहे शिक्षकों के समाज में योगदान की सरहाना करना है। इसके साथ उन्हें अवसर प्रदान करना है। इस दिवस को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है इस साल विश्व शिक्षक दिवस की थीम है- "शिक्षा के परिवर्तन की शुरुआत शिक्षकों से होती है"।

2. नोबल पुरस्कार 2022 वितेजा (फिजिक्स)

रॉयल स्वीडिश अकादमी ने फिजिक्स में एलेन एस्पक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फिजिक्स में तीन व्यक्तियों उनके द्वारा उलझे हुए फोटॉनों के साथ किए हुए प्रयोग के लिए, बेल असमानताओं के लिए उल्लंघन की स्थापना के लिए और क्वांटम सूचना विज्ञान में अग्रणी के लिए दिया गया है।

3. उत्तर कोरिया ने जपान ऊपर दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने 4 अक्टूबर 2022 को मिसाइल परीक्षण किया जो की जनवरी के बाद सबसे बड़ा परीक्षण है। इस परीक्षण में उत्तर कोरिया ने जपान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है। 2017 के बाद अब 2022 में हुए परीक्षण में जापान के ऊपर से मिसाइले दागी गई है। उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई ह्वासोंग 12 इंटरमीडिएट-रेंज मिसाइल ऐसी मिसाइल है जो अमेरिका के गुआम क्षेत्र तक जाने में सक्षम है।

4. 36वें नेशनल गेम्स 2022 58 मेडल के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर

गुजार में हो रहे 36वें नेशनल गेम्स 2022 में सबसे अधिक मेडल जीत कर सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 32 गोल्ड, 18 सिल्वर और 18 ब्रोंज मेडल जीत कर कुल 68 मेडल के साथ पहले स्थान पर है। वहीं हरियाणा राज्य 23 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रोंज जीत कर कुल 58 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तालिका को फॉले करें तो तीसरे स्थान महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान अपने नाम किया है। महाराष्ट्र ने 14 गोल्ड, 15 सिल्वर और 31 ब्रोंज मेडल जीते हैं।

5. व्हाइट शिपिंग सूचना विनिमय समझौता

भारतीय नौसेना और न्यूजीलैंड नौसेना ने 4 अक्टूबर 2022 को व्हाइट शिपिंग सूचना विनिमय समझौते हुआ इस समझौते में भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और न्यूजीलैंड के प्रमुख रियर एडमिरल डेविड प्रॉक्ट नो हस्ताक्षर किए। व्हाइट शिपिंग सूचना विनिमय एक ऐसा सूचना समझौता है जो दो देशों की नौसेनाओं को अपने समुद्री क्षेत्रों में जहाजों की आवआवाजाही की सूचना प्रदान करने की अनुमती प्रदान करता है। ये समझौता गैर-सैन्य वाणिज्यिक व्यापारी जहाजों की आवाजाही और पहचान से सूचना के आदान प्रदान को लेकर है। इन जहाजों को तीन रंगों सफेद, काले और भूरे रंग में किया जाएगा जो वाणिज्यिक (कमर्शियल), अवैध और सैन्य जहाजों को दर्शाएगा।

4 Octber 2022 Current Affairs: जानिए 4 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स 4 Octber 2022 Current Affairs: जानिए 4 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Current affairs questions are asked in many exams like competitive exams, railways, UPS and SSC. To help you in all these exams and interviews, Career India Hindi has brought the page Daily Current Affairs for the candidates. Through this article, you will get the information of Daily Latest and Top Current Affairs. Through which you will be helped in preparing for the exam.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X