4 October 2022 Daily Current Affairs: भारतीय वायु सेना ने किया लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लॉन्च

4 October 2022 Current Affairs भारत में हर साल कई लाखों छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं, सरकारी नौकरी की भर्ती, यूपीएससी, एसएससी और रेलवे आदि के लिए आवेदन करेते हैं। इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न आते हैं। डेली करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसकी नॉलेज हर व्यक्ति को होनी चाहिए। करेंट अफेयर्स की नॉलज केवल परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों को ही नहीं बल्कि हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। ये आपके आस-पास हो रह गतिविधियों से अवगत करवात है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को ये समझने की जरूरत है कि डेली करेंट अफेयर्स की नॉलेज होना उनके लिए कितना आवश्यक है। कई ऐसे इंटरव्यू भी होते हैं जहां छात्रों से करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उम्मीदवार को परखा जा सके और समझा भी जा सके ही वह हाल ही में हुई कितनी खबरों से अवगत है। इसलिए आज के इस युग में चाहे माध्यमिक शिक्षा का छात्र हो या यूपीएसई और सराकीर नौकरी की भर्ती के लिए तयारी कर रहा कोई छात्र हो सबके लिए करेंट अफेयर्स पढ़ाना और उसकी नॉलेज रखना आवश्यक है। इसलिए करियर इंडिया का हिंदी पेज लाया है लेटस्ट डेली करेंट अफेयर्स जो आपको सबसे पहले और सबसे तेज हमारी वेबसाइट से मिलेंगे। डेली करेंट अफेयर्स आपकी पकड़ और अच्छी करने के लिए इस सीरीज को शुरू किया गया है। ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए हो रही तयारी में सहायता की जा सकें। आइए जाने 4 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के बारे में-

4 October 2022 Daily Current Affairs: भारतीय वायु सेना ने किया लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लॉन्च

4 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

National Affairs

ईसीआई की रेडियो श्रृंख्ला

भारत के चुनाव आयोग- ईसीआई ने रेडियो श्रृंख्ला- मतदाता जंक्शन किया लॉन्च। इस में ऑल इंडिया रेडियों के सहयोग से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। इस श्रृंख्ला को 230 अकाशवाणी चैनलों पर 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। इसका पहला प्रसारण 7 अक्टूबर को किया जाना है। इस श्रृंख्ला में 15 मिनट के 52 एपिसोड हैं, जिसे प्रत्येक शुक्रवार को 7 से 9 बजे के बीच दिखाया जाएगा और इस विविध भारती के स्टेशनों, FM रेनबो, FM गोल्ड और AIR के प्राथमिक चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

भारत के राष्ट्रपति का दो दिन का गुजरात दौरा

3 और 4 अक्टूबर 2022 को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुजारत के दौरे पर हैं। गुजरात के इस दौरे पर व गांधीनगर में स्वास्थय, सिंचाई, जल अपूर्ती और बंदरगाह के विकास के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाली है। अपने इस दौरे में राष्ट्रपति 4 अक्टूबर को गुजरात के विश्वविद्यालय में महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म 'हर्स्टार्ट' का शुभारंभ करेंगी।

भारतीय वायुसेना में लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर

भारतीय वायु सेना द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का पहला बैच लॉन्च किया है (3 अक्टूबर 2022)। इस हेलिकॉप्टर का नाम "प्रशांत रखा गया है।" इस हेलिकॉप्टर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं और वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी उपस्थिति में राजस्थान में लॉन्च किया गया।
International Affairs

विश्व पशु दिवस

विश्व पशु दिवस की शुरूआत हेनरिक जिममर्न जो की एक साइनोलॉजिस्ट थे के द्वारा की गई थी। उनके द्वारा पहला पशु दिवस 24 मार्च को बर्लिन, जर्मनी में किया गया था। बाद में इसे 4 अक्टूबर को पहली बार 1929 में मनाया गया और तब से आज तक इस दिवस को 4 अक्टूबर को ही मनाया जाता है।

2022 नोबल पुरस्कार विजेता स्वंते पाबो

स्वीडन के रहने वाले स्वंते पाबों को मेडिसिन में 2022 के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार स्वंते पाबो को "विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित खोजों के लिए" दिया गया है। इसकी घोषणा सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को नोबल समिति के सचिव थॉमस पर्लमैन ने करोलिंस्का संस्थान, स्टॉकहोम में की गई।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
English summary
4 October 2022 Current Affairs- Every year many lakhs of students in India apply for competitive exams, government job recruitment, UPSC, SSC and railway etc. Many questions from current affairs come in these exams. Daily current affairs is a subject that every person should have knowledge of. Knowledge of current affairs is essential not only for the students preparing for the exam but for every individual. It makes you aware of the activities happening around you.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X