30 September 2022: जानिए 30 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

30 September 2022 Current Affairs प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर कोई आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है। सरकारी नौकरी और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को खुब पढ़ाई करनी पड़ती है। ताकि वह अच्छे पदों पर सराकारी नौकरी प्राप्त क सकें। हर साल लाखों लोग यूपीएससी, रेलेवे, प्रतियोगिता परीक्षा और अन्य कई परीक्षाओं के लिए तयारी करते है, उन छात्रों के लिए अन्य विषयों की जानकारी के साथ करेंट अफेयर्स भी आश्यक होता है। अक्सर ही परीक्षाओं में और इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों से डेली करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं। जिसकों इनका ज्ञान होता है उनके लिए इंटरव्यू पास करना आसान होता है और जिन्होंने करेंट अफेयर्स के तयारी नहीं कि है उन छात्रों के इसमें नंबर कट जाते है। ऐसी स्थिति में करियर इंडिया हिंदी का पेज यूपीएससी, एसएससी, प्रतियोगिता और अन्य सरकारी परीक्षाओं कि तयारी करने वाले छात्रों के लिए लाए हैं डेली करेंट अफेयर्स ताकी आप ज्ञान और बढ़ाया जा सके। इसी के साथ आपको आपके आस-पास देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में ज्ञात होना आवश्यक है। केवल प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी करने वाले छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स आवश्यक नहीं है बल्कि उन सभी छात्रों के लिए आवश्यक हैं जो आगे परीक्षा की तयारी करने की सोच रहें है। करेंट अफेयर्स ऐसा विषय है जिसकी जानकारी किसी एक विशेष वर्ग के लिए नहीं है। इसकी जानकारी सभी वर्गों के छात्रों या अन्य लोगों को होना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से जाने 30 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स।

30 September 2022: जानिए 30 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

टॉप करेंट अफेयर्स

1. अंतर्राष्टिय अनुवाद दिवस

हर साल अंतराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 30 सितंबर को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के अनुवादकों और भाषा प्रोफेशनल्स के कार्यों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना है। साथ ही विश्व में अनुवाद पेशे को आगे बढ़ाना है। इस साल अंतराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2022 की थीम है "बाधाओं के बिना के दुनिया: संस्कृति, समझ और स्थायी शांती के निर्माण में भाषा पेशेवरों की भूमिका"

2. अंतर्राष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस

30 सितंबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। मीडिया और अन्य मनोरंजन में इसके बढ़ते रोल को देखते हुए और अधिक बढ़ावा देने के लिए हर साल मनाया जाता है।

3. आईसीसी टी20 क्रिकेट रैंकिंग

आईसीसी टी20 की जारी बैटिंग प्लेयर की रैंकिंग में भारतीय के खिलाड़ी सूर्कुमार यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने प्राप्त किया है। साथ ही आपकों बाता दें इस लिस्ट में भारत के दो और खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रमशः 13वां, 15वां और 22वां स्थान प्राप्त किया है।

4. भारतीय बॉक्सर शिवा ठकरान का डब्लूबीसी में बेहतरीन प्रदर्शन

बैंकाक में हुई डब्लूबीसी में भारत के बॉक्सर ने मलेशिया के अदली हाफिज को नॉकआउट कर डब्लूबीसी एशिया महाद्वीपीय चैंपिनय का खिताब अपने नाम किया।

5. साऊदी विश्विद्यालय में योग अभ्यास

लोगों में जागरूकता लाने और योगा के फायदों को समझ कर उसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए साऊदी विश्वविद्यालय ने योगा पर एक वर्चुअल लेक्चर का आयोजन किया।

6. भारत में हिताची सोलर पावर प्लांट

हिताची एस्टेमो ने भारत में अपना पहला 3 मेगावाट का ग्राउंड माउंटेज सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है। इस पावर प्लांट को 43301 वर्गमीटर के क्षेत्र में बनाया गया है। इस पावर प्लांट में 7128 ग्राउंड माउंटेज सोलर पैंनल और 10 इनवर्टर शामिल है। 2050 तक कार्बन का उत्सर्जन कम कर हिताची खुद को कार्बन न्यूट्रल बनाने का प्रयास करने में लगी।

7. स्वच्छ भारत 2.0 का कार्यक्रम

युवा मामले और खेल मंत्रालय के अनुराग सिंह ठाकुर 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक पुरा महीना चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभआरंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन देशभर के सभी गांवों में किया जाना है। कार्यक्रम मे संबद्ध युवा मंजल, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित अन्य संस्थान किए गए हैं ताकि उनके नेटवर्क के माध्यम से देश के गांवों में इसका आयोजन किया जा सकें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In this era of competition, everyone is working very hard to get ahead. Students preparing for government jobs and competitive exams have to study well. So that they can get government jobs on good posts. Career India Hindi page has brought daily current affairs for students preparing for UPSC, competition and other government exams so that your knowledge can be increased further.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X