3 October 2022 Daily Current Affairs: 3 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

3 October 2022 Current Affairs भारत में हर साल कई परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें यूपीएससी, रेलवे, एसएससी और कंपटीशन परीक्षाएं। इस सभी परीक्षाओं में डेली करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न आते हैं। इन परिक्षाओं के अलावा भी कई परीक्षाएं है जिसकी तयारी उम्मीदवार करते हैं जिनमें करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न पुछे जाते हैं। आपको बता दें की करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसकी जानकारी के केवल यूपीएससी या प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी करने वाले लोगों को ही नहीं होनी चाहिए बल्कि इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के छात्रों को भी होनी चाहिए। डेली करेंट अफेयर्स से छात्रों को अपने आस-पास और देश विदेश की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है जिससे न केवल उनकी नॉलेज बढ़ती है बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। छात्रों की डेली करेंट अफेयर्स में सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरिज। इसमें आपको सबेस लेटेस्ट और ऑन डे के करेंट अफेयर्स की सीधी जानकारी मिलेगी जो आपको आने वाली परीक्षा या इंटरव्यू में सहायता करेगी। आइए आज के यानी 3 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानते हैं।

3 October 2022 Daily Current Affairs: 3 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स

टॉप करेंट अफेयर्स

National Affairs

15वां अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव

अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव भारत (आईएसएफआई) की शुरुआत हो चुकी है। ये महोत्सव 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 7 अक्टूबर 2022 को संपन्न होगा। हर साल सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सम्मान में एक में इस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव में भारत के विभिन्न राज्यों से 40 चित्रकारों के साथ अन्य देशों के डिजिटल प्रिंट कैनवास का काम भी शामिल किया गया है, जो कि इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। इस साल 15वें अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव का आयोजन राजस्थान में किया जाएगा।

2023 में भारत के हर कोने में 5जी सर्विज उपलब्ध करवाएगा जिओ

भारत के 13 शहरों में 5G सर्विज के पहले चरण का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इसके बाद जिओ कंपनी के चयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने एक बयान में दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस उपवब्ध कराने का बयान दिया। आज के समय में जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
International Affairs

वर्लड हैबिटेट डे या विश्व पर्यावास दिवस

हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र के कस्बों और शहरों की स्थिति और सभी पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार को प्रतिबिंबित करने के लिए इस दिन का मान्यता दी गई है। इस दिवस को पहली बार 1986 में मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को ये बताना है कि उनके पास अपने आस पास के सभी कस्बों और शहरों के भविष्य को आकार देने की शक्ति है और हर बेघर को एक आश्रय दिलवाना है। इस वर्ष वर्लड हैबिटेट डे या विश्व पर्यावास दिवस की थीम 'दूरी का ध्यान रखें। किसी को पीछे न छोड़ें और न ही कोई स्थान छोड़ें।' 1986 में पहले विश्व पर्यावास दिवस की थीम थी "आश्रय मेरा अधिकार है" और इसे केन्या में मनाया गया था।

आईएएफ के वाइज प्रेसिडेंट बने इसरो के साइंटिस्ट अनिक कुमार

इसरो में सीनियर साइंटिस्ट के तौर पर कार्य करने वाले डॉ अनिक कुमार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ ( इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन) के वाइज प्रेसिडेंट के पद के लिए चुने गए। हाल ही में पैरिस में हुई आईएसी की वार्षिक बैठक के दौरान उन्हें इस पद के लिए चुना गया है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
English summary
With Daily Current Affairs, students get information about the activities of the country and abroad, which not only increases their knowledge but also increases their confidence. To help you in current affairs, Career India Hindi page has brought the daily current affairs series. In this you will get direct information about the latest and on-day current affairs which will help you in the upcoming exam or interview.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X