28 September 2022: जानिए 28 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

28 September 2022 Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं, यूपीएसी, बैंक परीक्षा, रेलवे या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों के लिए करेंट अफयर्स बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे पढ़ने और तयारी करने का सबसे असान तरीका दिन प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स को पढ़ना है। करेंट अफेयर्स केवल प्रतियोगिता या सरकारी परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को लिए ही आवेश्यत नहीं है बल्कि ये सभी उम्रे के छात्रों के लिए आवश्यक है। प्रतिस्पर्धा के बढ़ते इस दौर में सभी को ज्ञात होना चाहिए कि उनके आस-पास किस प्रकार कि गतिविधियां चल रहीं है ताकि किसी मुद्दे पर सवाल किए जाने पर उन्हें अजीब महसूस न करना पड़े। देश-विदेश की गतिविधियों की जानकारी होना केवल आपक ज्ञान ही नहीं बढ़ाती बल्कि साथ में आपका आत्मविश्वास भी और बढ़ाती हैं। इसी लिए किसी एक क्षेत्र की बजाए करेंट अफयर्स का ज्ञान सभी लोगों को होना चाहिए। आज के इस युग में जॉब इंटरव्यू में भी सबसे पहला सवाल आज की सबसे बड़ी खबर क्या है या हाल ही में कौन सा विषय चर्चा का केंद्र है को लेकर सवाल किया जाता है। यदि आप डेली करेंट अफेयर्स पढ़ते हैं तो ये सवाल आपके लिए कोई मुश्किल नहीं होगा। आपकी पढ़ाई में सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज जो पढ़ाई में आपकी सहायता करेंगी और आपको आने वाली परीक्षाओं और इंटरव्यू के लिए तयार करेगी। तो आइए जानते हैं 28 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में।

28 September 2022: जानिए 28 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

टॉप करेंट अफेयर्स

National Affairs

राष्ट्रीय आत्म-जागरूकता दिवस

राष्ट्रीय आत्म-जागरूकता दिवस हर वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस पर्यावरण, शरीर और जीवन शैली को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। आत्म-जागरूकता हर व्यक्ति के खुद को समझने और जानने के लिए आवश्यक है।

सीएस राजन आईएल एंड एफएस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष

मिनिस्ट्री ऑफ कॉपोरेट अफेयर्स द्वार आईएल एंड एफएस में बदलाव कर सीएस राजन को आईएल एंड एफएस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर नामित किया गया। इससे पहले 6 महीने की अवधि के लिए राजन को चयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रखा गया था।

वन वीक वन लैब

भारत के यूनियन मिनिस्टर और सीएसआईआर के वाइज प्रेसिडेंट डॉ जितेंद्र सिंह ने देश भर में फैले 37 सीएसआईआर प्रयोगशालाओं / संस्थानों में से प्रत्येक में तकनीकी सफलताओं और इनोवेशन को प्रदर्शित करने के लिए "वन वीक वन लैब" थीम-आधारित अभियान की घोषणा की।

28 सितंबर क्रांतिकारी वीर भगत सिंह का जन्मदिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 सितंबर) को मन की बात के 93वें एपिसोड में भगत सिहं को श्रद्धांजली देते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर भगत सिंह के नाम पर रखने की बात घोषणा की। भगत सिंह 115वीं जन्मदिवस पंजबा में एक बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में कैंडल मार्च, मैराथन, साइकिल रैलियों, दोस्तरीय कार्यक्रम, किसान संगठन का आयोजन किया जाएगा।
International Affairs

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और जापन की स्थाई सदस्यता का समर्थन

मंगलवार (27 सितंबर 2022) को एक बैठक के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और जापान की स्थायी सदस्यता की मांग के प्रयासों को समर्थन देनी की बात रखी।

विश्व रेबीज दिवस

विश्व रेबीज दिवस की शुरुआत 8 सितंबर को 2007 में हुई थी। विश्व रेबीज दिवस को लुई पाश्चर जिन्होंने सबसे पहले रेबीज का टीका बनाया था उनकी मृत्यु की वर्षगांठ पर के दिन मनाया जाता है। आंकड़ों के अनुसार रेबीज दुनिया के कई देशों में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। विकासशील देशों में 99% से अधिक मौतें पागल कुत्ते के काटने से होती है, जिसमें 95% मौतें अफ्रीका और एशिया में होती हैं। इसके मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Sports

आईसीसी ओडीआई प्लेयर रैंक लिस्ट में भारतीय महिला प्लेयर

जारी आईसीसी ओडीआई प्लेयर लिस्ट के अनुसार भारत की हरमनप्रीत बेटिंग में पांचवें स्थान पर हैं। बॉलिंग में झूलन गोस्वामी 5 स्थान पर हैं और ऑल राउंडर श्रेणी में झूलन गोस्वामी 9वे स्था पर है। बेटिंग में प्रथम स्थान ऑस्ट्रेलिया की महिला प्लेयर एलिसा हीली हैं ने प्राप्त किया है, बॉलिंग में प्रथम स्थान इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने हासिल किया हैं और ऑल राउंडर में प्रथम स्थान ऑस्ट्रेलिया की हेले मैथ्यूज ने प्राप्त किया है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Current affairs are very important for students preparing for competitive exams, UPSC, bank exams, railways or other government exams. The easiest way to read and prepare for it is to read the current affairs of the day. Current Affairs is not only for the students preparing for competition or government exams but it is necessary for the students of all ages. In this ever-increasing competition, everyone should know what kind of activities are going on around them so that they don't have to feel awkward when questioned on any issue.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X