26 September 2022: 26 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

Current Affairs 26 September 2022: प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी करने वाले छात्रों हमेशा ही करेंट अफेयर्स पढ़ने की आवश्यकता रहती है। लेकिन आज प्रतिस्पर्धा के इस युग में सभी को करेंट अफेयर्स के बारे में ज्ञान होना चाहिए। दिन प्रतिदिन आपके आस पास किस तरह की गतिविधियां चल रही है इसकी जानकारी आप सभी को होनी चाहिए। माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने से लेकर यूपीएससी, रेलवे, बैंक आदि किसी भी सरकारी नौकरी आदि की तयारी करने वाले छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी अतिआवश्यक है। रोजाना देश दुनिया में किस तरह की घटनाएं हो रही है इनकी जानकारी होना आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है और साथ ही आपका ज्ञान भी। आज कल के समय में केवल प्रतियोगिता परीक्षाओं में ही करेंट अफेयर्स के प्रश्न नहीं पूछे जाते बल्कि कई इंटरव्यू में भी सबसे पहला प्रश्न होता है आज की बढ़ी खबरों के बारे में बताएं। ऐसे में आपकी सहायता के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है डेली करेंट अफेयर्स। जिससे पढ़ाई में आपकी सहायता की जा सके और आप अपनी परीक्षाओं की अच्छी तयारी कर सकें। आइए आज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में आपको बताएं।

26 September 2022: 26 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

National Affairs

इंटरनेशनल इलेक्टोरेल मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस कोर्स

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के सहयोग से भारत के चुनाव आयोग ने एक नए प्रोग्राम इंटरनेशनल इलेक्टोरेल मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस की शुरुआत की।

रेलवे करेगी रियल टाइम इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत

भारतीय रेलेवे जल्द ही ट्रैन की आवाजाही और समय पर नजर रखन के लिए रयिल टाइम इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत करने वाली है।

नागालैंज ने की मोबाइल अटेंडेंस एप्लीकेशन की शुरुआत

नागालैंड के कारगार विभाग ने मोबाइल अटेडेंस एप्लीकेशन को लॉन्च किया। इस एप के माघ्यम से कोहिम जिला जेल में कर्मचारियों की अटेंडेंस की निगरानी रखी जा सकती है और आसानी से उनकी अटेंडंस को मार्क किया जा सकता है। ये एप एच हेइंग द्वारा लॉन्च किया गया।

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण कार्यक्रम

MoEFCC ने वायु गुणवत्ता मे सुधार करने के लिए शहरों को उनके कार्यों के आधार पर रैंक कर रहे हैं। एनसीपी के द्वारा स्वच्छ वायु में सुधार करने के लिए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

मेक इन इंडिया को 8 साल हुए पूरे

2014 में लॉन्च हुए मेक इन इंडिया को 8 साल पूरे हो चुके हैं। 2021-22 में सालाना एफडीआई 2014-15 से बढ़कर दोगुना हो गया है। 2021-22 में 82 अरब जोकी 2014-15 में 45.15 अरब थी।

एनएसएस पुरस्कार

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)पुरस्कार 2020-21 प्रदान किए। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया था।

कश्मीर में खुला पहला मल्टीप्लेक्स

कश्मीर के श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स खोला गया है। इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह द्वारा किया गया था।
International Affairs

रूस के स्कूल में गोलीबारी

मध्य रूस में स्थित इजेव्सक शहर के एक स्कूल में गोलीबारी के घटना सामने आई है। इस घटना में 13 नागरिकों की मृत्यु हो गई और 20 नागरिक घायल बताए जा रहें है। गोलीबारी में मारे जाने वाले नागरिकों में 5 बच्चे 2 स्कियोरिटी गार्ड और 2 शिक्षक भी शामिल थे। टैलिग्राम पर शेयर एक स्टेटमेंट के अनुसार हमलावरों ने आत्महत्या कर ली है।

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिसव

हर साल 26 सितंबर को विश्व पर्यावरण स्नास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है "सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए पर्यावरणीय स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाना"। पर्यावरण को ह रहे नुकसान की वजह से हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहे इसके प्रभाव के लिए जन जनजाहरुकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाने का फैसला और इसकी शुरुआत 2011 में हुई।

सप्त कोशी उच्च बांध परियोजना

स्युक्त स्थायी तकनीकी समिति की 7वीं बैठते के दौरान जल संसाधनों पर के निर्णय लिया गया। इस निर्णय में तय किया गया कि भारत और नेपाल दोनों मिलकर सप्त कोशी बांध परियोजना को आगे बढ़ाने वाले हैं।
Sports

एमसीसी अद्यचन तीसरे एडिशन 2017 कोड ऑफ क्रिकेट लॉ में बदलाव की मांग

सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट कमेटी ने एमसीसी अपडेट के तीसरे एडिशन में क्रिकेट के नियमों के 2017 कोड ऑफ द लॉ में खेलने की कंडिशन में बदलाव करने की मांग की।

25 September 2022: 25 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स25 September 2022: 25 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Students preparing for competitive exams always need to read current affairs. But today in this era of competition everyone should have knowledge about current affairs. All of you should be aware of what kind of activities are going on around you day by day. From getting secondary education to preparing for any government job like UPSC, Railway, Bank etc., it is very important for the students to have knowledge of daily current affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X