25 September 2022: 25 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

Current Affairs 25 September 2022: प्रतियोगिता परीक्षा हो या अन्य परीक्षा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कॉम्पीटिशन की कमी नहीं है। अब हर सरकारी परीक्षा, एंट्रेंस टेस्ट या अन्य किसी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में सभी को पता होना चाहिए की दिन प्रतिदिन देश दुनिया में क्या चल रहा है। यहां तक की इंटरव्यू में भी छात्रों से आज क्या हुआ या आज की सबसे बड़ खबर क्या है हाल ही में कौनसी बड़ी घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ खीचा आदि जैसे सवाल पूछे जाते हैं। इन स्थितियों के लिए हमेशा तयार रहना आपके लिए अतिआवश्यक है। हाल ही कि बात करें तो कई राज्यों में यूपीएसी और अन्य कॉम्पिटेटिव परीक्षाएं चल रही है तो ऐसे में आपको हाल ही में हो रही बड़ी घटनाओं की जानकारी होना आवश्यक है ताकि आप इन परीक्षाओं के लिए तयारी कर सकें। यहां हम लाए हैं आपके लिए दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं का एकत्रित ज्ञान।

आज इस लेख में हम आपको बातने जा रहें 25 सिंतबर के करेंट अफेयर्स के बारे में जिसके ज्ञान से आपको प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी करने में सहायता करेगा।

25 September 2022: 25 सितंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

1. भारत विद्या ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म

भारती कि यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर जल्द ही लॉन्च कर सकती है भारत विद्या ई-लर्निंग प्लेफॉर्म। ये भारत का ऑनलाइन प्लेफॉर्म है जो छात्रों को फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स ऑफर करेगा। इस प्लेटफॉर्म में ऑफर करने वाले कोर्स नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार
संगृहीत करता है।

2. भारतीय लेखिका और कवयित्री को दिया जाएगा जर्मन पेन पुरस्कार

भारतीय लेखिका और कवयित्री मीना का नाम हरमन केस्टन पुरस्कार के लिए घोषित किया गया। जर्मनी में डार्मस्टाट के पन सेंटर में 15 नवंबर को ये पुरस्कार उन्हें दिया जाएगा।

3. विश्व फार्मासिस्ट दिवस

हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पूरे विश्व में फार्मासिस्ट को सम्मानित करने और समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें सराहा जाता है।

4. अंत्योदय दिवस 2022

भारत में हर साल अंत्योदय दिवस 25 सितंबर को मनाया जाता है। 25 सितंबर के दिन ही 1916 में भारतीय नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म हुआ था। जिसे अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया गया था।

5. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022

हाल ही में जारी की गई आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान करीब 10,94,400 करोड़ की संपत्ति के साथ गौतम अडानी का है। दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी और परिवार है।

6. ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगी भारतीय सरकार

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1700 करोडं रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए और 290 किमा की स्ट्राइक रेंज वाली मिसाइलें खरीदी।

7. जी 4 देशों ने यूएनएससी सुधार के लिए व्यापक चर्चा

जी 4 देशों (भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान इन देशों ने यूएनएससी के तत्काल सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की। जारी संयुक्त प्रेस के एक बयान में कहा गया कि वास्तविकताओं के और बेहतर ढ़ग से प्रतिबिंबि करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुधार और निर्णय लेने वाली निकायों को अपडेट करने की आवश्यकता है।

8. आरबीआई ने महाराष्ट्र के लक्ष्मी कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द

महाराष्ट्र सोलापुर स्थित बैंक लक्ष्मी कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस किया रद्द, क्योंकि उनके पास पर्याप्त पूंजी और कमाई का कोई साधन नही है। लक्ष्मी कोऑपरेटिव बैंक द्वारा प्रसतुत एक डाटा के अनुसार दिखाया गया कि 99 प्रतिशत जमाकर्ता क्रेडिट गारंटी निगम और जमा बीमा से अपनी पूरी राशि लेने की हकदार है।

9. आईसीसी ने की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वालों की घोषणा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के लिए मेजबानी ओवल और लॉर्ड्स करेंगे। आईसीसी द्वारा की घोषणा में बताया की 2023 में होने वाली क्रिकट टेस्ट चैम्पियनशिप ओवल द्वारा आयोजित की जाएगी और इसका फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

10. विश्व के जाने माने टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने लिया सन्यास

20 ग्रैंड स्लैम (सिंगल) पुरस्कार जीतने वाले विश्व का नंबर 1 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने 24 सितबंर 2022 को टेनिस से सन्यास लिया। अपने प्रदर्शन से सबका दिन जीतने वाले रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में सन्यास लिया।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Whether it is a competitive examination or any other examination, there is no dearth of competition in this round of competition. Now current affairs questions are asked for every government exam, entrance test or any other exam. It is very important for you to always be prepared for these situations. Career India Hindi brings you a series of daily current affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X