23 December 2022 Current Affairs: जानिये 23 दिसंबर के करेंट अफेयर्स के बारे में

23 December 2022 Current Affairs: भारत में यूपीएसई, रेलवे, एसएससी, बैंक और अन्य कई सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परिक्षाओं में करेंट अफेयर्स का एक सेक्शन आता है, जिसके उत्तर छात्रों को देने होते हैं। इतना ही नहीं अब इस प्रतिस्पर्धा के दौर में करेंट अफेयर्स केवल प्रतियोगिता परीक्षाओं तक ही सीमित नहीं है, इस विषय से संबंधित प्रश्न अब पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं से नौकरी के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू तक में पूछे जाते हैं। इसके माध्यम से देखा जाता है कि उम्मीदवार आस पास की घटनाओं से कितना अवगत है। इसलिए करेंट अफेयर्स का ज्ञान सभी लोगों के लिए आवश्यक है ताकि आप कभी पिछे न रहें। करेंट अफेयर्स से न सिर्फ आपका ज्ञान बढ़ता है बल्कि आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जब आपको हाल ही में हुई हर घटना की जानकारी होगी तो आप चर्चा से कभी पिछे नहीं हटेंगे। करेंट अफेयर्य में आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज जो आपको सबसे आगे रखती हैं। आइए आपको आज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में बताएं।

23 December 2022 Current Affairs: जानिये 23 दिसंबर के करेंट अफेयर्स के बारे में

23 दिसंबर का करेंट अफेयर्स

किसान दिवस 2022

भारत की करीब 60 से 70 प्रतिशत की अबादी कृषि पर निर्भर करती है। देश में कृषि के महत्व को दर्शाने और किसानों के योगदान के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और उन्हें शिक्षित करने के लिए हर साल किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे किसान दिवस के रूप में देश के पांचवे प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती को चिन्हित करने का फैसला 2001 में लिया गया था। चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए इस दिन को मनाने के लिए उनती जयंती को चुना गया। तभी से हर साल इस दिवस को मनाने की 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कोरोना का नया वेरिएंट

कोरोना की शुरुआत 201 में हुई थी और देखते ही देखते इस वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा दिया था। हालात अभी थोड़े सामान्य होने ही शुरु हुए थे कि फिर से चीन के साथ कुछ अन्य देशों में नए वेरिएंट मिले। इस नए वेरिएंट का नाम ऑमिक्रॉन बीएफ7 है। चीन और जापान में ये तेजी से फैल रहा है और भारत में भी इसके तीन मामले बताए जा रहे हैं।

आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज कोच्चि में शुरू हो चुकी है। इस मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को और बेहतर करेंगी। कुल 405 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो रहे हैं। इनमें 273 भारतीय खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक को लेकर फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर है। शुरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बिडिंग शुरू की। इसके बाद आरसीबी ने नाम वापस खींच लिया। फिर राजस्थान और हैदराबाद के बीच लड़ाई हुई। बाद में राजस्थान ने नाम वापस खींच लिया। इस तरह हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस आईपीएल में अब तक सबसे महंगे हैं।

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि पहले इसकी कार्यवाही 29 दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित थी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार, बुधवार तक लोकसभा की उत्पादकता दर 97 प्रतिशत और राज्यसभा की 100 प्रतिशत थी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने एक ऐसी जानकारी दी जिससे पता चलता है कि भारत किसी भी स्थिति में अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटता है। सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कंबोज ने कहा कि UNSC के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 के कार्यकाल के दौरान एक ऐसा भी समय आया जब भारत को अकेला खड़ा होना पड़ा। लेकिन उसने उन सिद्धांतों को नहीं छोड़ा, जिन पर वह विश्वास करता था।

दिल्ली में आप का मेयर
दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम की घोषणा कर दी है। आप की शैली ओबरॉय मेयर होंगी। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में शैली का नाम तय किया गया। इसके अलावा मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

यूट्यूब में लाखों रोजगार
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के एक विश्लेषण के अनुसार यूट्यूब प्रभाव नामक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि 2021 में यूट्यूब ने 7.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को यूट्यूब से 10 हजार करोड़ रुपए का रिवेन्यू मिला है। इस दौरान एक लाख से अधिक सालाना कमाई करने वाले चैनलों की संख्या 60 फीसद से अधिक रही है। युवाओं ने करियर में आगे बढ़ने के लिहाज से यूट्यूब का इस्तेमाल किया है।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

22 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 22 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में 22 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 22 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UPSE, Railway, SSC, Bank and many other government job exams are conducted in India. There is a section of current affairs in these examinations, the answers of which are to be given by the students. Not only this, now in this era of competition, current affairs are not limited to only competitive exams, questions related to this topic are now asked from entrance exams to job interviews as well. To increase your knowledge in this, Career India has brought you the series of Daily Current Affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X