18 November 2022 Daily Current Affairs: जानिए 18 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

18 November 2022 Daily Current Affairs: आज के इस समय में सराकारी नौकरी प्राप्त करना कोई आसान कार्य नहीं है। इसके लिए उम्मीदवार लंबे समय तक पढ़ाई करते हैं। सरकारी नौकरी के लिए हर साल कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं में जनरल अवयरनेस का एक सेक्शन होता है जिसमें करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्र इस सेक्शन की तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स की पढ़ाई करते हैं उन्हें ये ज्ञात होना आवश्यक है किस तिथि को कौनसा अंतर्राष्ट्रीय दिवस होता है या, आर्थिक, राजनीतिक, खेल और अन्य किस तरह की गतिविधियां समाज में चल रही हैं। इन्हीं के आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स के ज्ञान से अवगत रहने की आवश्यकता है। इसमें छात्रों की सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स, जो आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों से अवगत करवाएंगा और आपक ज्ञान बढ़ाएगा। आइए जाने आज के करेंट अफेयर्स के बारे में-

18 November 2022 Daily Current Affairs: जानिए 18 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

18 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

इंडिया मेडटेक एक्सपो (आईएमटीई)

भारत का मेडटेक एक्सपो सबसे पहल 9 स 11 दिसंबर को आयोजित किया जाना था, जिसकी तिथि में हाल ही में बदलाव किया गया अब ये एक्सपो जनवरी में आयोजित किया जाएगा। इंडियन मेडटेक एक्सपो का आयोजन एरोसिटी ग्राउंड में 17 से 19 जनवरी को किया जाएगा। इसका आयोजन एक थीम के माध्यम से किया जाएगा। जो "फ्यूचर ऑफ डिवाइस, डायग्नोस्टिक्स एंड डिजिटल" तय की गई है। 30 सितंबर 2022 में इंडियन मेडटेक एक्सपो की वेसबाइट को लॉन्च किया गया था। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो चिकित्सा उपकरणों उद्योग के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। साथ ही आपको बता दें की ये मेडटेक एक्सपो का पहला संस्करण (एडिशन) है।

69वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत

14 नवंबर से अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत की जा चुकी है ये 69वां सहकारी सप्ताह है। जिसका समापन 20 नवंबर 2022 को किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह की सर्वप्रथम शुरुआत 1953 में हुई थी। भारत के 75 साल पूरे होने की उपलक्ष में इस सप्ताहा को "सहकारिता का विकास और आगे का भविष्य" के विषय के साथ मनाया जा रहा है।

भारतीय आर्मी चीफ मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान

हाल ही में अपने 4 दिन की फ्रांस यात्रा (14 से 17 नवंबर 2022) के दौरान सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे और फ्रांस की सेना के प्रमुख पियरे शिल द्वारा दोनों देशों के हितो और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। 17 नवंबर को यात्रा के अंतिम दिन उन्हें फ्रांस की राजधानी पेरिस के इनवैलिड्स में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In today's time, getting a government job is not an easy task. For this candidates study for a long time. Many competitive exams are organized every year for government jobs. In these exams, there is a section of General Awareness in which questions related to current affairs are asked. Students study daily current affairs for the preparation of this section, they need to know on which date is the international day or what kind of activities are going on in the society like economic, political, sports and others.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X