12 October 2022 Daily Current Affairs: जाने 12 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

12 October 2022 Current Affairs : ये युग प्रतिस्पर्धा का युग है जहां हर क्षेत्र में लोगों को एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड लगी हुई है। जिसमें छात्र हर क्षेत्र की नॉलेज रखने की इच्छा रखते हैं। खासतौर पर करेंट अफेयर्स की। भारत में हर साल ढ़रों प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें करेंट अफेयर्स और जीके से जुडे़ कई प्रश्न आते हैं। जिन लोगों की इसमें पकड़ अच्छी है वह अच्छा स्कोर कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल प्रतियोगिता परीक्षा में ही करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं बल्कि कई अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा, यूपीएस, रेलवे आदि जैसी कई अन्य परीक्षाओं में भी करेंट अफेयर्स को बहुत महत्व दिया जाता है। यहां तक की अब तो जॉब इंटरव्यू से लेकर शैक्षिण संस्थानों में प्रवेश के इंटरव्यू में भी छात्रों से करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछें जाते हैं। और ऐसी स्थिति में अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आपके अंक भी काट लिए जाते हैं। छात्रों को परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े उसके लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है छात्रों के लिए लेटस्ट डेली करेंट अफेयर्स जो आपको आस-पास होने वाली गतिविधियों की जानकारी देकर आपका ज्ञान बढ़ाएंगे। आइए जाने 12 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स के बारे में-

12 October 2022 Daily Current Affairs: जाने 12 अक्टूबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

विश्व गठिया दिवस

हर साल विश्व गठिया दिवस 12 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज में इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाना और इसके उचार को लेकर जानकारी देना है। इस दिवस की शुरुआत 1996 में हुई थी। आपको बता दें की करीब 100 तरह की गठिया की बीमारी हैं जिसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। विश्व गठिया दिवस 2022 की थीम हैं- "यह आपके हाथ में है, कार्रवाई करें"।

वियतनाम मनाएगा पहला अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल सप्ताह

सूचना मंत्रालय के अनुसार वियतनाम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल सप्ताह मनाने जा रहा है। जिसका आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल सप्ताह की थीम "ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर सस्टेनेबल डिजिटल" तय की गई है। इस डिजिटल सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम में डिजिटल परिवर्तन पर मंच, डिजिटल अर्थव्यवस्था का विकास, डिजिटल समाज, 5 जी नेटवर्क, डेटा संरक्षण में सहयोग, नकली समाचार रोकथाम और मुकाबला, और डिजिटल कौशल में सुधार आदि शामिल है। इसी के साथ मंत्रालय ने घोषणा कर बताया की वीआईडीवी 2022 संस्थान और प्रबंधन वातावरण को पूरा करने, डिजिटल प्रौद्योगिकी उद्योग और डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता के साथ डिजिटल साझेदारी को बढ़ावा देने और विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। एक सुरक्षित और विश्वसनीय साइबर स्पेस का निर्माण और लोगों के लिए डिजिटल कौशल में सुधार।

37वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में किया जाएगा

हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच में किया गया था, जिसका समापन समारोह 12 अक्टूबर को समपन्न होगा। इस समारोह में अक्टूबर 2023 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल समारोह के स्थानीय प्रतिनिधिमंडल आईओए ध्वज प्राप्त करने को पूरी तरह से तयार है। 37 वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन अगले साल यानी 2023 के अक्टूबर महीने गोवा में आयोजित किया जाएगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
This is the era of competition where people in every field are competing to get ahead of each other. In which students desire to have knowledge of every field. Especially current affairs. The Career India Hindi page has brought the Latest Daily Current Affairs Series for the students which will enhance the knowledge of the students.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X