11 November 2022 Daily Current Affairs: 11 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानिए

11 November 2022 Daily Current Affairs: हर साल ढेरो सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। सरकारी नौकरी प्राप्त करना आज की डेट में आसान काम नहीं है। आज के इस युग में जहां हर किसी को एक दूसरे आगे बढ़ने की होड़ लगी है। इन परीक्षाओं के लिए छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं और फिर जाकर उनकी मेहनत रंग लाती है। इन परीक्षाओं में सबसे अधिक प्रश्न करेंट अफेयर्स के होते हैं और करेंट अफेयर्स में का ज्ञान बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को डेली करेंट अफेयर्स की नॉलेज चाहिए होती है। डेली करेंट अफेयर्स में उम्मीदवारों की सहायता करने और उनकी नॉलेज बढ़ाने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली लेटस्ट करेंट अफेयर्स। आइए आज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जाने-

11 November 2022 Daily Current Affairs: 11 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानिए

11 नवंबर 2022 के टॉप करेंट अफेयर्स

1. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2022

हर साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 2008 में की गई थी। इस दिवस को मनाने के लिए पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजद की जयंती 11 नवंबर को चुना गया। मौलाना आजाद भारत के स्वतंत्रता सेनानी थें, जो गांधी जी के द्वारा चलाए कई आंदोलनों में शामिल थें। भारत की स्वतंत्रता और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानति किया गया है। 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना आजद उनके योगदान को सम्मानित करने और आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का महत्व समझाने के राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है।

2. फोर्ब्स - एशिया की सबसे शक्तिशाली महिलाएं

हर साल फोर्ब्स एशिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करता है ठीक उसी तरह इस साल भी फोर्ब्स द्वारा 2022 की टॉप 20 एशिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की गई है। जारी लिस्ट में भारत तीन महिलाएं शामिल है जिनके नाम इस प्रकार है-

ग़ज़ल अलगी
को-फाउंडर और चीफ इनोवेशन ऑफिसर, होनासा कंज्यूमर

सोमा मंडल
अध्यक्ष, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

नमिता थापरी
कार्यकारी निदेशक; भारत व्यापार, एमक्योर फार्मा

3. प्रधानमंत्री करेंगे बेंगलुरु हवाई अड्डे का उद्घाटन

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए बने टर्मिनल 2 के साथ 108 फीट की केम्पे गौंडा प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे के साथ आपको बता दें की आज के ही दिन दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

4. ऋतुराज अवस्थी को लॉ कमीशन के चेयरमैन के पद हुए नियुक्त

पूर्व मुख्य न्यायधीश ऋतुराज अवस्थी को भारतीय लॉ कमीशन के चैयरमेन के पद पर भारतीय सरकार द्वारा नियुक्त किया गया। इससे पहले ये पद पूरी तरह से खाली था। 2018 के बाद से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी।

5. एनएमडीसी की सतकर्ता मैग्जीन

एनएमजीसी सतर्कता विभाग, हैदराबाद के प्रधान कार्यालय ने अपनी पहली सतकर्ता मैग्जीन "सुबोध" का पहला एडिशन का जारी कर दिए है। हिताधारकों में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ाने के लिए और इसको लेकर एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सुबोध का पहला एडिशन जारी किया गया है। मैगजिन को एनएमडीसी ने निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती और श्री सुमिता देब सीएमडी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया है।

6. इंडिया एग्रीबिजनेस अवार्ड्स 2022

एग्रो ट्रेड और टेक्नोलॉजी फेयर "एग्रोवर्ल्ड 2022" का आयोजन 9 नवंबर से 11 नवंबर तक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा परिसर, नई दिल्ली में किया गया है। आज इस फेयर की अंतिम तिथि है। एग्रोवर्ल्ड 2022 का आयोजन राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय औद्योगिक संघो और संबंधित संगठनों और तकनीकी सहयोग के लिए भारतीय खाद्य और कृषि मंडल द्वारा किया गया है।

National Education Day 2022: शिक्षा पर महान हस्तियों द्वारा दिए टॉप कोट्सNational Education Day 2022: शिक्षा पर महान हस्तियों द्वारा दिए टॉप कोट्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year many government job competitive examinations are organized for which lakhs of candidates apply. Getting a government job is not an easy task in today's date. In today's era where everyone is competing to move ahead with each other. Students work hard day and night for these exams and then their hard work pays off. Most of the questions in these exams are from current affairs and to increase the knowledge of current affairs, candidates need the knowledge of daily current affairs. To help the candidates in Daily Current Affairs and increase their knowledge, Career India Hindi has brought Daily Latest Current Affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X