11 December 2022 Current Affairs: 11 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

11 December 2022 Daily Current Affairs: हर साल भारत में लाखों लोग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इन परीक्षाओं में सबसे अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्न आते हैं न सिर्फ परीक्षाओं में बल्कि इंटरव्यू तक में छात्रों से करेंट अफेयर्स के प्रश्न आते हैं। करेंट अफेयर्स की पढ़ाई नॉलेज बढ़ाने के साथ साथ छात्रों में आत्मविश्वास की भी कमी नहीं होती है। छात्रों के लिए ये युग प्रतिस्पर्धा की युग है जिसमें सभी छात्रों को एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। जिसमें ज्यादातर छात्र यूपीएसई, एसएससी, रेलवे और अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा के तैयारी करने में जुटें हुए है। इन छात्रों की करेंट अफेयर्स में सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है डेली करेंट अफेयर्स जिसमें छात्रो के सबसे लेटस्ट करेंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है। जो उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के साथ इंटरव्यू में भी सहायत साबित होती है। आइए आपको बताएं 11 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में -

11 December 2022 Current Affairs: 11 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

11 दिसंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2022

हर साल अंतरार्ष्ट्रीय पर्वत दिवस 11 दिसबंर को मनाया जाता है। इस दिवस को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल (2022) की थीम "महिलाएं पर्वतों को हटाती हैं" तय की गई है। इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2003 में की गई है।

यूनिसेफ दिवस

हर साल यूनिसेफ दिवस 11 दिसंबर को मनाया जाता है। 1946 में 11 दिसंबर को हि यूनिसेफ की इस स्थापना की गई थी। यूनिसफ का फूल फॉर्म है यूनाइटेड इंटरनेशनल चिल्ड्रन इमरजेंसी फंड। इसकी स्थापना को चिन्हित करने के लिए हर साल 11 दिसंबर को यूनिसेफ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों (जिन्हें आने वाले भविष्य के रूप में देखा जाता है) के अधिकारों, उनके कल्याण और उनके विकास के लिए लोगों को जागरूत बनाना है। ये बच्चों के सतत विकास के लिए कार्य करता है।

राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्त आयोग विधेयक 2022

रंजन भट्टाचार्य (मार्क्सवादी सदस्य विकास) ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के माध्यम से उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालाय के न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया गया है।

आदिवासी संशोधन बिल

9 दिसंबर 2022 को लोकसाभ में कुछ आवश्यक बदलाव के साथ आदिवासी संशोधन बिल पेश किया गया। इस विधेयक में भारत के पा राज्यों द्वारा अनुसूचित जनजाति के 4 विधेयकों में बदलाव के लिए संशोधन किया गया। भारत के जिन राज्यों द्वारा ये बिल पेश किया उनके नाम है- छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटका। और जिन जातियों को लेकर ये संसोधन पेश किया गया है वह क्रमशः इस प्रकार है - पिंजिया समुदाय, हट्टी समुदाय, गौरैया समुदाय और बीटा-कृपा समुदाय।

गोवा के मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन

11 दिसंबर 2022 यानी की आज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोवा में बने नए मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा।

नागपुर में कई योजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे पीएम

आज यानी रविवार, 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर में हिमोकग्लोविनोपैथी अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ की आधारशिला भी रखी जाएगी।

TiE ग्लोबल समिट 2022

2022 में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट का ये 7वां संस्करण है। TiE की फूल फॉर्म द इंडस एंटरप्रेन्योर्स है। ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख गैर लाभकारी संगठन है। मुख्य तौर पर ये संगठन उद्यमियों के विकास के लिए कार्य करता है। इस साल इस ग्लोबल समिट का आयोजन हैदराबाद में 12 से 14 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।

भारत का पहला कार्बन-न्यूट्रल फार्म

भारत के राज्य में पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म स्थापित किया गया है। इस फार्म को केरला के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा देश का पहला कार्बन-तटस्थ खेत घोषित किया गया है।

27वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरणम में 27वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस फेस्टिवल का आयोजन 9 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक चलेगा। जिसमें 70 देशों के 186 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन केरला के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा निशा अखाड़ा में किया गया था।

10 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 10 दिसंबर का टॉप करेंट अफेयर्स 10 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 10 दिसंबर का टॉप करेंट अफेयर्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year lakhs of people apply for competitive exams in India. Most of the current affairs questions come in these exams, not only in the exams but even in the interview, current affairs questions come from the students. Along with increasing the knowledge of current affairs, there is no lack of self-confidence in the students. For the students, this era is the era of competition in which all the students are competing to move ahead of each other. In which most of the students are busy preparing for UPSE, SSC, Railway and other government job exams.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X