भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई 2022 से खुल गया है। निवेशक 9 मई तक इसमें निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है। लेकिन एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपए है।
आईपीओ के लिए निवेशक 15 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस तरह कम से कम 13,530 रुपये निवेश करने होंगे।
आईपीओ में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए और रिटेल निवेशकों को 45 रुपए प्रति शेयर खरीदने की छूट मिलेगी।
LIC IPO Share
भारत सरकार द्वारा एलआईसी के माध्यम से आईपीओ के लिए न्यूनतम बोली 1 लॉट (15 शेयर) की लगेगी।
भारत सरकार लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए कंपनी की 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
आईपीओ में बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।
एलआईसी ने आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा कंपनी के मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा है।
आईपीओ में एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर आरक्षित रखे गए हैं।
LIC IPO
आईपीओ में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
निवेशकों के शेयर 16 मई को डीमैट खातों में क्रेडिट होंगे। 17 मई को कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिड हो सकती है।
एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित थे।
यह अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। भारत में दूसरे नंबर पर पेटीएम का आईपीओ है।