हाल में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल 700 से 900 पदों के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
ऐसे में प्रतिस्पर्धा अधिक होना सामान्य है। लेकिन कुछ बड़े मिथक भी इस एग्जाम से जुड़े हैं। मसलन, इसका सिलेबस बहुत बड़ा है, एग्जाम में कहीं से भी कुछ भी पूछा जा सकता है।
UPSC Exam Tips
बिना 16 से 18 घंटे पढ़े इस परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता। यहां अधिकांश अंग्रेजी माध्यम वाले सफल होते हैं। जबकि हर साल के टॉपर्स के अनुभव इन मिथकों को खारिज करते हैं।
वास्तविकता में सीएसई दूसरी परीक्षाओं से केवल चयन प्रक्रिया व प्रकृति में ही अलग है। ऐसे में इसकी तैयारी के सही तरीके जानना जरूरी है।
UPSC Exam Tips In Hindi
UPSC IAS Exam Tips
सिर्फ पढ़ते रहने से चयन नहीं होगा बल्कि आपने क्या पढ़ा है और किस तरह पढ़ा है, ये महत्वपूर्ण है। अगर आप टॉपिक्स को घटनाओं से रिलेट करके नहीं पढ़ते तो आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है।
शुरुआत के लिए 6 से 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों से बेसिक्स को मजबूत करें। अब इंटरनेट पर सूचनाओं का भंडार है।
परीक्षा टॉप करने या फिर पास करने के लिए जरूरी है सही कंटेंट का चुनाव। यह तभी संभव होगा जब आप सिलेबस का ठीक ढंग से आंकलन कर लेंगे।
UPSC IAS Syllabus
अधिकांश टॉपर्स का मानना है कि कोचिंग संस्थान केवल दिशा-निर्देश देते हैं। इनका कंटेंट भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। इसलिए सेल्फ स्टडी की सही प्लानिंग अच्छे नतीजे दे सकती है।
UPSC Preparation Coaching
जब आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे होते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बातें आपको हतोत्साहित करती हों।
सीएसई में हर प्रश्न का कितने शब्दों में जवाब देना है इसका उल्लेख होता है। ऐसे में कई उम्मीदवार उत्तर लिखने के साथ शब्दों की गणना में भी समय बर्बाद करते हैं।
UPSC Exam Tips
शब्दों को गिनने में अधिक समय बर्बाद न करें। शब्दों की संख्या से अधिक आपके उत्तर का महत्व होता है। जरूरत पड़ने पर हेडिंग व सब हेडिंग जरूर लगाएं। जिस भी भाषा में आप परीक्षा दे रहे हैं उसकी व्याकरण व वाक्य संरचना पर जरूर ध्यान दें।