Tap to Read ➤

ATM कार्ड यूज करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आज दुनियाभर में आम है। इसलिए जालसाज़ भी फिराक़ में रहते हैं कि कार्ड धारक एक ग़लती करे और वे उनके खाते से रक़म साफ़ कर दें।
Narender Sanwariya
यहां बात सिर्फ़ फोन पर ओटीपी देने या अपना एकाउंट नंबर बताने की नहीं हो रही है बल्कि ऐसी ग़लतियों की हो रही है, जो लोग अनजाने में कर जाते हैं।
अगर थोड़ी समझदारी बरती जाए तो धोखाधड़ी होने से बचा जा सकता है।
ATM Use Tips
आज हम कुछ ऐसी ही ग़लतियों के बारे में यहां चर्चा कर रहे हैं।
पैसे निकालने के लिए एटीएम को कार्ड स्लॉट में डालना पड़ता है। ऐसा करते समय ध्यान दें कि एटीएम कार्ड डालते समय स्लॉट में लगी हरी बत्ती चालू हो।
अगर स्लॉट में हरी बत्ती चालू है तो एटीएम सुरक्षित है यानी कि आप बिना शंका के उससे पैसे निकाल सकते हैं।
अगर लाल लाइट ऑन हो या कोई बत्ती न जल रही हो तो एटीएम का इस्तेमाल न करें।
इसके साथ ही एटीएम से पैसे निकालने यानी कि ट्रांज़ैक्शन पूरा होने के बाद क्लीयर का बटन अवश्य दवाएं।
ATM Use Tips Hindi
एटीएम बूथ से तब तक बहार न निकलें, जब तक उसमें पुन ग्रीन लाइट न जल जाए।
ATM Use Tips
पैसे निकालने के बाद, पैसे वहीं पर काउंट करें, ताकि कोई नोट फट नीले तो सीसीटी में नजर आए।
संविधान दिवस तथ्य