Tap to Read ➤

CA बनने के लिए ध्यान रखें ये 10 बातें

अकाउंटिंग के छात्रों के लिए आईआईटी व आईआईएम की तर्ज पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (आईआईए) खोलने की तैयारी चल रही है। जहां 5 साल के यूजी कोर्स के बाद छात्रों को सीए के समकक्ष डिग्री दी जाएगी।
अब सीए कोर्स को हर पांच साल में अपडेट किया जाएगा, जहां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, सिस्टम ऑडिट, फोरेंसिक ऑडिट, साइबर सिक्युरिटी जैसे लेटेस्ट अपडेट्स भी शामिल किए जाएंगे।
Chartered Accountant
चार्टर्ड अकाउंटेंट, सिस्टम एंड फॉरेंसिक ऑडिटर अखिल पचौरी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अकाउंटेंसी निकायों की बेस्ट प्रैक्टिसेस को शामिल करने के लिए आईसीएआई न्यू स्कीम फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग भी लॉन्च कर रहा है।
इस कठिन परीक्षा को लेकर एक अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ सालों में यहां छात्रों का चयन प्रतिशत भी बढ़ा है।
सीए की तैयारी में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करने के बाद छात्र प्रैक्टिकल ट्रेनिंग/आर्टिकलशिप की शुरुआत करते हैं।
Chartered Accountant
अगर आप सीए की तैयारी में डमी आर्टिकलशिप का चुनाव करते हैं, तो यह ठीक नहीं है।
जो छात्र प्रैक्टिस या बिजनेस के अलावा नौकरी करना चाहते हैं उन्हें आर्टिकलशिप के दौरान इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग जरूर करनी चाहिए।
सीए के बाद खुद का स्टार्टअप शुरू करना भी एक बेहतर ऑप्शन है। क्लीयर टैक्स, खाताबुक, फिनले, प्रोफिट बुक्स समेत कई वेंचर हैं जो इस क्षेत्र में कामयाब हैं।
2027 तक भारतीय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर मार्केट 17.12 बिलियन डॉलर का होगा।
Chartered Accountant
आईसीएआई की वेबसाइट https://startup.icai.org/existing-start-ups/ पर सीए स्टार्टअप फाउंडर्स गाइडेंस ले सकते हैं।
पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें