JEE Exam Tips 2023: जेईई परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

इंजीनियरिंग कोर्से में प्रेवश के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जेईई की परीक्षा। जिसमें जेईई मेंस और जेईई एडवांस की परीक्षा शामिल है। जेईई मेंस 2023 की परीक्षा की तिथियां पिछले साल दिसंबर में जारी कर दी गई थी। 2023 में जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन दो फेस में किया जाएगा, जिसमें से पहले फेस की परीक्षा जनवरी में और दूसरे फेस की परीक्षा फरवरी में की जाएगी। फेस 1 में परीक्षा का आयोजन जनवरी 25, 26, 27, 28, 29,30 और 31 तारीख को किया जाएगा। वहीं फेस 2 की परीक्षाओं का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12 को किया जाएगा।

क्योंकि फेस 1 की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है जिसका अर्थ ये है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अब छात्रों को पास ज्यादा समय नहीं है साथ ही साथ उनकी बोर्ड की परीक्षा भी हैं। ऐसे में छात्रों पर परीक्षा को लेकर अधिक दबाव पड़ने लगता है। आपकी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने कि लिए हम लाएं है जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिसे फॉलो कर आप परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

JEE Exam Tips 2023: जेईई परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

जेईई परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें

जईई की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को मुख्य विषय फजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री तैयारी करनी आवश्यक है। आइए आपको विषय के आधार पर तैयारी की कुछ टिप्स दें, ताकि आप आयोजित होने वाली परीक्षा को अच्छे स्कोर से पास कर सकें।

फिजिक्स विषय की तैयारी कैसे करें

फिजिक्स विषय की तैयारी के लिए छात्रों को विषय की सभी अवधारणाओं और मूल बातों को समझना आवश्यक है। ताकि वह उन समस्याओं को हल कर सकें। बिना उसके बारे में समझे आप प्रश्नों को हल नहीं कर सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं की जेईई परीक्षा में एमसीक्यू के प्रश्न पूछे जाता हैं न्यूमेरिक प्रश्न जितने महत्वपूर्ण है उतने ही महत्वपूर्म थ्योरी संबंधी प्रश्न है तो छात्र दोनों पर बराबर का ध्यान दें। इसके लिए वह वेबसाइट आदि से फिजिक्स से मॉक टेस्ट को हल कर सकते हैं पुस्तकों में दिए प्रश्नों और कोचिंग के मॉड्यूल को हल कर सकते हैं। साथ ही छात्रों जो टॉपिक या प्रश्न न समझ आए उनके लिए नोट्स तैयार करें और अपने शिक्षकों से सहायता प्राप्त करें। इसके साथ छात्रों को सलाह है कि फिजिक्स विषय में प्रयोग होने वाली संकेतों आदि की तैयारी करें ताकि उन्हें इसके कारण किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

केमिस्ट्री विषय की तैयारी कैसे करें

केमिस्ट्री को तीन इकाइयों में बांटा गया जिसमें फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनऑर्गेनेकि केमिस्टर शामिल है। छात्रों को इसी के आधार पर तैयारी करने में सहायता प्राप्त होगी। केमिस्ट्री विषय के प्रश्नों पर छात्र ज्यादातर ध्यान नहीं देते हैं और इसी कारण से उनके अंक भी कम होते है। अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए छात्रों को अन्य दोनों विषयों से साथ केमिस्ट्री की तैयारी करने की आवश्यकता है। दी गई ईकाइयों के अनुसरा उसे बाटें और तैयारी शुरु करें। ध्यान दे की विषय को याद करने की बजाए उसे समझना आवश्यक है। ये इस प्रकार से विषय है जिनकी अवधारण साफ होने से आपको ये लंबे समय तक और बेहतर तरीके से याद रहेंगे।

केमिस्ट्री की तैयारी के लिए छात्र एनसीईआरटी और प्राप्त कोचिंग मेटिरियल्स का प्रयोग करें। एक कॉपी बनाएं और हर अध्याय और ईकाइ के अनुसार उसमें दिए गए समीकरणों और मेकैनिस्म और महत्वपूर्ण पॉइंट लिख कर नोट्स बनाएं। प्रत्येक चरण को समझने का प्रयास करें।

मैथमेटिक्स की तैयारी कैसे करें

मैथमेटिक्स विषय की तैयारी के लिए छात्रों को बेहद कठिन है। लेकिन यदि आप इस पर अपना फोकस अच्छा रखते हैं तो ये विषय उतना भी कठिन नहीं होता है। ये सच है कि कक्षा 12वीं की मैथ्स और जेईई मेंस और जेईई एडवांस की मैथ्स का सिलेबस एक दूसरे से पूरी तरह से अलग है लेकिन इस विषय की जानकारी आपको प्रश्नों को हल करने और उसके लिए गति तो प्रदान करती ही है। छात्रों को गणति के सभी फॉर्मूला की इस प्रकार तैयारी करनी है कि उन्हें वह ऊंगलियों पर याद हो जाएं। छात्रों को फॉर्मूला के साथ सभी प्रकार के शॉर्टकट भी याद होने चाहिए ताकि वह प्रश्नों को तेजी से हल कर सकें।

छात्रों को मैथ्स विषय की तैयारी के लिए एक कॉपी बनानी है जिसमें वह सभी फॉर्मूला के बारे में लिखें ताकि उन्हें वह याद हो जाए, साथ ही उनके प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करना और आवश्यक है। इसके साथ उन्हें जो प्रश्न समझ न आए या जिस फॉर्मूला का प्रयोग न समझ आए छात्र उसे अपने शिक्षक या फिर यूट्यूब का प्रयोग कर समझ सकते हैं। आज कल के इस दौर में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यूट्यूब पर बहुत कुछ मिलता है जो परीक्षा में उनकी सहायता कर सकता हैं।

परीक्षा की तैयारी की जनरल टिप्स

1. जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को हर विषय को बराबर टाइम दने के लिए टाइम टेबल बनाने की आवश्यकता है।
2. शॉर्ट नोट्स बनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी के माध्य्म से आप अंत में रिविजन कर सकते बहुत आसानी से कर सकते हैं।
3. परीक्षा से पहले छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करने चाहिए ताकि वह उनकी तैयारी और अच्छी हो सके साथ ही प्रश्नों को हर करने की उनकी गति और तेज हो। परीक्षा के समय अच्छा स्कोर करने के लिए छात्रों को अपनी गति पर कार्य करना आवश्यक है। काफी बार प्रश्न आते हुए भी बच्चें सारे प्रश्न हल नहीं कर पाते हैं। इसलिए ये आवश्यक है कि आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।
4. पढ़ाइ से संबंधि आवश्यक सामग्री को ही पास में रखें ताकि आपको पुस्तके ढुंढने में पेरशानी न हो।
5. स्टडी प्लान बनाएं और उसके अनुसार अपनी बोर्ड परीक्षा और जेईई की परीक्षा दोनों को मैनेज करें।
6. पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें। कई बार पिछले साल के प्रश्न पत्रों से भी संबंधित कई प्रश्न परीक्षा में आ जाते हैं ऐसी स्थिति में छात्रों को परीक्षा में फायदा होगा।
7. आसान समस्याओं से मुश्किल प्रश्नों पर जाएं। इससे आप ज्यादा से ज्यादा सिलेबस कवर कर पाएंगे। यदि आप पहले ही कठिन टॉपिक्स पढ़ेगें तो उसी में आपक अधिक समय व्यर्थ होगा और सिलेबस भी बचा रह जाएगा।
8. सिलेबस को एक बार अच्छे से जरूर समझे।

CBSE 12वीं गणित परीक्षा में टॉप करने के लिए अपनाएं ये TIPSCBSE 12वीं गणित परीक्षा में टॉप करने के लिए अपनाएं ये TIPS

NDA Exam Tips 2023: नेशनल डिफेंस एकेडमी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिएNDA Exam Tips 2023: नेशनल डिफेंस एकेडमी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
JEE is one of the most important exams for admission in engineering courses. Which includes JEE Mains and JEE Advanced exams. In 2023, JEE Mains exam will be conducted in two phases, in which Phase 1 exam will be conducted on January 25, 26, 27, 28, 29, 30 and 31. The preparation of which students can prepare through the given tips, which will help them to prepare through subject-wise preparation.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X