KVS Admissions 2022-23 New Guidelines केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन आयु सीमा 8 साल तक बढ़ी

KVS Admissions 2022-23 Class 1 Age Limit Increased New Guidelines: केंद्रीय विद्यालय (केवी) की पहली कक्षा में आठ साल तक की उम्र के बच्चों का दाखिला हो सकेगा। वहीं, न्यूनतम आयु फिलहाल छह साल रखी गई है।

KVS Admissions 2022-23 Class 1 Age Limit Guidelines: केंद्रीय विद्यालय (केवी) की पहली कक्षा में आठ साल तक की उम्र के बच्चों का दाखिला हो सकेगा। वहीं, न्यूनतम आयु फिलहाल छह साल रखी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवी में दाखिले के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। पहले छह साल तक की उम्र के छात्रों को ही केवी में दाखिला मिलता था। इसके साथ ही 11वीं और 12वीं में दाखिले की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। दसवीं में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 साल तय है।

KVS Admissions 2022-23 New Guidelines केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन आयु सीमा 8 साल तक बढ़ी

नए नियमों में नि:शक्तजनों को दाखिले के लिए प्रिंसिपल अधिकतम दो साल की छूट दे सकते हैं। अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा की डेडलाइन उस साल की 31 मार्च होगी। दसवीं में नया दाखिला लेने वाले छात्र को नौंवी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। 12वीं में दाखिला लेने वाले को भी 11वीं में 55 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे।

दूसरी से आठवीं तक दाखिले के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा। इनमें कैटेगरी सिस्टम से ही दाखिला होगा। सीटों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से एडमिशन दिया जाएगा। नौवीं में दाखिले के लिए टेस्ट होगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कुल 100 नंबरों के पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के 20-20 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे।

KVS Admission 2022-23 Class 1 Age Limit Guidelines

गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि 11वीं में वैकेंसी रहने पर ही स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, एनआईओएस आदि के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में काम करने वाले बच्चों के लिए 15 सीट और कोविड में जान गंवाने वालों के बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का विवेकाधीन कोटा खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कोटे भी खत्म करने से केवी में 40 हजार सीट फ्री होंगी।

संशोधित केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं। 2022-23 के लिए केवीएस प्रवेश संशोधित दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें। संशोधित दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि आईसीएसई (सीआईएससीई), एनआईओएस, या किसी भी राज्य बोर्ड जैसे अन्य बोर्डों के छात्रों को भी कक्षा 11 में प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा, यदि कोई रिक्तियां उपलब्ध हों। इसी तरह अन्य स्कूलों के छात्रों के लिए कक्षा 10 और 12 में नए प्रवेश पर भी विचार किया जाएगा।

Delhi EWS Result 2022-23 List दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट edudel.nic.in पर जारीDelhi EWS Result 2022-23 List दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट edudel.nic.in पर जारी

Delhi EWS DG Admission 2022 दिल्ली नर्सरी केजी कक्षा 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेलDelhi EWS DG Admission 2022 दिल्ली नर्सरी केजी कक्षा 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
KVS Admissions 2022-23 Class 1 Age Limit New Guidelines: Children up to the age of eight years can be admitted in the first class of Kendriya Vidyalaya (KV). At the same time, the minimum age has been kept at six years at present. Kendriya Vidyalaya Sangathan has issued a new guideline regarding admission in KV. Earlier, only students up to the age of six years were admitted in KV. Along with this, the maximum age limit for admission in 11th and 12th has not been fixed. The maximum age limit for admission in class 10th is 16 years.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X