Tap to Read ➤

IIT कानपुर जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 परीक्षा की तैयारी कैसे करें

आईआईटी कानपुर ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की। जारी इस अधिसूचना के अनुसार कुल 119 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Varsha Kushwaha
EXAM PATTERN
छात्रों को परीक्षा के तयारी करने से पहले ये जानना आवश्यक है कि परीक्षा का पैटर्न क्या है और कितने प्रश्न आएंगे और कितनें अकों के प्रश्न होंगे- सामान्य ज्ञान, योग्यता, रीजनिंग 20  अंकों के 20 प्रश्न और अंग्रेजी 40 अंकों का 40 प्रश्न
आईआईटी कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 की परीक्षा 119 रिक्तियों के लिए होने वाली है। आवेद प्रक्रिया शुरू होत ही उम्मीदवारों ने परीक्षा की तयारी शुरू कर दी है। परीक्षा की बेहतर तयारी और अच्छे स्कोर के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है परीक्षा तयारी की टिप्स।
स्टडी प्लैन

 परीक्षा की बेहतर तयारी के लिए उम्मीदवारों को हमेशा एक स्टडी प्लैन बनाना चाहिए। स्टडी प्लैन से छात्रों को तयारी करने में फायदा होता है।
Preparation Tips
अनुशासन

परीक्षा की तयारी के लिए उम्मीदवारों को अनुशासन की सबसे अधिक आवश्यक है क्योंकि बिना अनुशासने के वह अपने किसी भी प्लान पर कार्य नहीं कर पाएंगे।
ब्रेक लें

 पढ़ाई के बीच नियमित ब्रेक लेना आवश्यक है लेकिन ब्रेक 10 से 15 मिनट के और 3 या 4 से अधिक नहीं होने चाहिए। हर 30 मिनट की पढ़ाई के बाद 30 मिनट का ब्रेक लेना पढ़ाई को नुकसान पहुंचा सकता है।
उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने चाहिए। इससे उनकी स्पीड अच्छी होती है और वह परीक्षा के दौरान समय सीमा में सारे प्रश्न कर पाएंगे।
मॉक टेस्ट
पीछले साल के प्रश्न पत्र

  उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले एक बार पीछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों को देखना जरूर है। ताकि वह परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकें।
टाइम टेबल प्लान

 विषयों के आधर पर टाइम टेबल बानाएं। लगातार एक विषय को न पढ़े। आपको एक दिन में 2 से 3 विषयों को पढ़ना चाहिए और हर विषयों के अनुसार चार्ट तयार करें।
Last Minute Preparation tips