Tap to Read ➤

Exam Tips: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा। परीक्षा में अब केवल 1 से 2 महीने का समय रह गया है ऐसे में परीक्षा की तैयार करने वाले उम्मीदवार इन आसन टिप्स के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
Varsha Kushwaha
1. सिलेबस 

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार करें। परीक्षा के चार सेक्शन है, उम्मीदवार ध्यान दें कि वह किस विषय में कमजोर हैं और उस विषय पर अधिक ध्यान दें।
2. एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स
एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को मुख्य और शॉर्ट फॉर्मूला अधिक से अधिक याद करने की जरूरत हैं। यदि वह इस विषय की तैयारी ध्यान से करें तो कई प्रश्न तो आपक एक फॉर्मूला के प्रयोग से ही हल कर पाएंगे।
3. रिजनिंग
रिजनिंग सेक्शन कठिन होता है। इस सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को फोकस के साथ शांत दिमाग से साथ प्रश्नों को हल करना है। इसके लिए कुछ फॉर्मूला होते हैं जिनका प्रयोग वह कर सकते हैं।
4. हिंदी और अंग्रेजी विषय


हिंदी और अंग्रेजी के सेक्शन के लिए न्यूजपेपर पढ़ने की आवश्यकात है और मुख्य तौर पर एडिटोरियल पेज। इससे उम्मीदवारों की ग्रामर और पढ़ने की आदत अच्छी होगी साथ ही भाषा का ज्ञान, वाक्य बनाने और एरर स्पॉट करना भी आसान होगी।
इस सेक्शन के लिए प्रतियोगिता दर्पण जैसी मैगजिन पढ़ें। इससे उम्मीदवारों को देश दुनिया में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी जिसे उनका करेंट अफेयर्स और जीके दोनों ही अच्छा होगी। न्यूज पेपर, न्यूज चैनल और वीडियो का सहारा भी ले सकते हैं।
5. जनरल अवेयरनेस
6. स्टडी प्लैन बनाएं

 अपने विषयों के आधार पर स्टडी प्लैन बनाएं और परीक्षा की तैयारी शुरु करें। इसके लिए उन्हें एक पैटर्न बनाना होगा जिसके अनुसार वह परीक्षा के लिए पढ़ाई करेंगे।
7. पढ़ाई की सामग्री

 स्टडी प्लैन के अनुसार अपनी बुकों को एक जगह एकत्रित कर ऑर्गेनाइज करें ताकि आप उस पैटर्न से भटके न और उसकी को फॉलो कर अपनी तैयारी कर सकें।
8. मॉक टेस्ट
उम्मीदवार मॉक टेस्ट के माध्य से अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं। मॉक टेस्ट उम्मीदावारों के लिए ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं।
10. प्रश्न पत्र
पिछले 5 साल तक के प्रश्न पत्र जरूर चेक करें। ताकि परिक्षा के पैटर्न और आने वाले विषय के प्रश्नों के बारे में समझ सकें।
CAT Exam Preparation Tips