Tap to Read ➤

PHD Course: पीएचडी इन कॉन्गिटिव साइंस

कॉन्गिटिव साइंस में पीएचडी कैसे करें जानिए
chailsy raghuvanshi
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन कॉन्गिटिव साइंस (Cognitive Science) 3 से 7 साल तक की अवधि का डेक्टरेट लेवल का फुल-टाइम कोर्स है।
पीएचडी इन कॉन्गिटिव साइंस कोर्स मुख्य रूप से फिलॉसफी, एंथ्रोपोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, न्यूरोसाइंस एंड लिंग्यूसटिक जैसे संबंधित क्षेत्रों के अध्ययन पर केंद्रित है।
एलिजिबिलिटी
• इच्छुक उम्मीदवार के पास कॉन्गिटिव साइंस या उससे संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• पीएचडी कॉन्गिटिव साइंस में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में न्यूनतम 60% अंक होना आवश्यक है।
एंट्रेंस एग्जाम
पीएचडी इन कॉन्गिटिव साइंस के लिए एडमिशन प्रोसेस जेआरएफ- यूजीसी- नेट, सीओजी जेईटी आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है।
1. आईआईटी कानपुर, उत्तर प्रदेश- फीस 64,050
2. हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेलंगाना- फीस 29,770
3. जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल- फीस 32,000
4. आईआईटी  गांधीनगर, गुजरात- फीस 1.28 लाख
5. आईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश- फीस 60,200
टॉप कॉलेज और उनकी फीस
जॉब प्रोफाइल
रिसर्च साइंटिस्ट, कॉन्गिटिव साइकोलॉजिस्ट, प्रोफेसर, लेक्चरर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट आदि।
जॉब फील्ड
रिसर्च एंड डेवलेपमेंट,
मेंटल हेल्थ थेरेपी,
काउंसलिंग,
एजुकेशन,
एनजीओ,
हेल्थकेयर आदि।
कॉन्गिटिव साइकोलॉजिस्ट- सैलरी 3 से 9 लाख
साइकेट्रिस्ट- सैलरी 9. 67 लाख
 रिसर्च साइंटिस्ट- सैलरी 6.85 लाख
प्रोफेसर- सैलरी 10 लाख
मेंटल हेल्थ थेरेपिस्ट- सैलरी 1.2 लाख
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें