Tap to Read ➤

Facebook अकाउंट क्लोन हो जाए तो क्या करें जानिए

फेसबुक पर इन दिनों हैकर्स किसी व्यक्ति के अकाउंट को हैक करने की जगह उसके अकाउंट के फोटोज और पोस्ट्स की नकल करके हूबहू अकाउंट तैयार कर लेते हैं और उसकी फ्रेंड लिस्ट में एड फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगते हैं।
Narender Sanwariya
इस तरह की ठगी का शिकार कई लोग हो जाते हैं।
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आप इससे कैसे बच सकते हैं।
अगर आपके पास ऐसे दोस्त की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है जो फेसबुक पर पहले ही आपका दोस्त है तो उसे बताएं कि उसके अकाउंट से आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट मिल रही है।
जिस अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है उसकी टाइमलाइन चेक करें।
अगर वहां कम पोस्ट्स दिखती हैं और उनकी तारीख हाल की है तो समझ जाएं कि वह एक क्लोन प्रोफाइल है।
डेस्कटॉप पर फेक प्रोफाइल को रिपोर्ट करने के लिए फेसबुक ओपन करें।
फेक अकाउंट के टॉप राइट कॉर्नर पर मोर का ऑप्शन मिलेगा।
वहां क्लिक करने पर फाइंड सपोर्ट और रिपोर्ट टैब दिखेगा।
यहां रिपोर्ट ऑप्शन में जाकर फेक अकाउंट या प्रीटेंडिंग टू बी समवन पर क्लिक कर रिपोर्ट करें।
मोबाइल एप में भी प्रोफाइल सेटिंग में रिपोर्ट प्रोफाइल का विकल्प होता है।
TOP NIT In India