Tap to Read ➤

Exam Tips: बेहतर रिजल्ट के लिए अपनाएं ये टॉप 10 टिप्स

इन दिनों छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। परिवार और दोस्त आदि आपको बताते है की पढ़ाई कैसे करनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपकी पढ़ाई बेहतर होगी।
Narender Sanwariya
रात को पढ़ना अवॉयड करे।
छोटे छोटे हिस्से में करके पढ़ाई करे।
खुद के लिए प्लान्स बनाओ।
समूह में अध्ययन करें।
पढ़ाई के लिए एक स्पॉट फिक्स करे।
म्यूजिक से भी पढ़ाई में काफी मदद हो सकती है।
Revision के लिए फ़्लैश कार्ड्स बनाने चाहिए।
जितना हो सके उतना प्रैक्टिस करे।
पढ़ाई के समय अपने फ़ोन को दूर रखे।
पढ़ाई के साथ साथ योगा भी जरूर करें।
TOP UPSC Books