लर्न विद फन, बच्चों की पढ़ाई होगी मजेदार

How To Learn Childrens With Fun कोरोनावायरस महामारी में बच्चों से लेकर बड़ों तक की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। ऑनलाइन पढ़ाई का यह क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई बोरियत भी बनती जा रही है।

By Careerindia Hindi Desk

कोरोनावायरस महामारी में बच्चों से लेकर बड़ों तक की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। ऑनलाइन पढ़ाई का यह क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई बोरियत भी बनती जा रही है। ऐसे में बच्चों को लर्न विद फन का फंडा समझाना होगा, ताकि वह अपनी पढ़ाई और मौज मस्ती भी कर सकें। ऐसे में करियर इंडिया आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट लेकर आया है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को खेल और पढ़ाई दोनों करवा सकते हैं।

लर्न विद फन, बच्चों की पढ़ाई होगी मजेदार

Switchzoo.Com
बच्चों, तुम्हें एनिमल्स के बारे में जानने की जरूर जिज्ञासा होगी। यह एक ऐसी ही वेबसाइट है, जहां तुम्हें एनिमल्स से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी। यहां तुम्हें उनके बारे में लेसन प्लान, कहानियों और ड्राइंग्स का ढेर तो मिलेगा ही, साथ ही यहां तुम एमिमल्स की आवाज भी सुन सकते हो। इसके साथ यहां पर वीडियोज भी दिए गए हैं। अगर तुम थोड़े से क्रि एटव हो, तो अपनी स्क्रीन पर जानवरों की नई किस्में बनाने की कोशिश भी कर सकते हो। जंगल लाइफ से जुड़े ढेर सारे गेम भी यहां मिलेंगे।

WordCentral.Com
अगर तुम अपनी इंग्लिश लैंग्वेज की प्रैक्टिस करना चाहते हो, तो मरियम वेबस्टर की ओर से तैयार की गई यह वेबसाइट तुम्हें बहुत पसंद आएगी। यहां डिक्शनरी, थिसॉरस और राइमिंग में से अपनी जरूरत की जानकारी ढूंढी जा सकती है। यह साइट शब्दों के अर्थ, सही उच्चारण और हिस्ट्री को भी बताती है। अगर तुम्हें इंग्लिश में राइम्स लिखने का शौक है, तो इसकी राइमिंग डिक्शनरी तुम्हें बहुत काम आएगी। इसमें एक जैसे उच्चारण वाले शब्द झट से मिल जाते हैं, जैसे- बिंगो को लेकर सर्च करने पर मिलेंगे- डिंगो, फ्लेमिंगो, जिंगो और लिंगो। अपनी डिक्शनरी बनाने से लेकर शब्दों पर बेस्ड गेम खेलने के ऑप्शन भी यहां मौजूद हैं।

Windows2universe.Org
अगर तुम्हें यूनिवर्स के बारे में जानकारी चाहिए, तो यह साइट तुम्हारे बहुत काम का हो सकता है। स्पेस, सोलर सिस्टम और पृथ्वी के बारे में जानकारियों का बहुत बड़ा कलेक्शन है। जूपिटर पर मौजूद ग्रेट रेड स्पॉट क्या है? सुपरनोवा किसे कहते हैं? इंसान का विकास कैसे हुआ? जैसे हजारों सवालों के दिलचस्प जवाब यहां मौजूद हैं। स्पेस से जुड़े सब्जेक्ट पर ताजा खबरें और टीचर्स के लिए यूजफुल सामग्री भी यहां मिलेगी।

Curiosity.Discovery.Com
यह वेबसाइट स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत यूजफुल है। यहां जानवरों, लोगों और जगहों के बारे में दिलचस्प जानकारियों का खजाना मौजूद है और सब कुछ आसान लैंग्वेज में बताया और समझाया गया है। तुम्हें मैथ्स के बारे में जानना हो या फिर ज्योग्रफी के बारे में, अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े रोमांचक फैक्ट्स हों या फिर ऐतिहासिक घटनाएं, तुम्हें इस सारी चीजों की जानकारी यहां मिल जाएगी।

Abcteach.Com
इस वेबसाइट पर स्कूल में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स से लेकर दिमागी कसरतों और लैंग्वेज पजल्स का भण्डार है। इंटरनेट पर एजुकेशन से जुड़े सबसे अच्छे ठिकानों में से एक एबीसी टीच पर ड्राइंग से लेकर क्रॉफ्ट्स तक के दर्जनों अच्छे प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। फ्लैश कार्ड्स, क्रॉसवर्ड, पजल्स और ऐसी ही ढेर सारी दिलचस्प चीजें यहां मिलेंगी, जो मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई में भी हेल्प करती हैं।

Career in Waste Management ये है करियर का नया ट्रेंड, रोजगार के ढेरों अवसरCareer in Waste Management ये है करियर का नया ट्रेंड, रोजगार के ढेरों अवसर

Visual Arts Career Options विजुअल आर्ट में करियर की अपार संभावनाएं, ऐसे करें शुरुआतVisual Arts Career Options विजुअल आर्ट में करियर की अपार संभावनाएं, ऐसे करें शुरुआत

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In the coronavirus pandemic, education from children to adults has gone online. This craze of online education is increasing rapidly.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X